राजद की रैली जनता भरमाओ, बेनामी संपत्ति बचाओ रैली है : राजीव

पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि राजद ने अपनी रैली का नामकरण गलत कर लिया है. सही मायने में इसका नाम जनता भरमाओ, बेनामी संपत्ति बचाओ रैली होना चाहिए. बिहार में राजद, कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों का रवैया और राजनीति जनता के समझ के परे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 8:27 AM
पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि राजद ने अपनी रैली का नामकरण गलत कर लिया है. सही मायने में इसका नाम जनता भरमाओ, बेनामी संपत्ति बचाओ रैली होना चाहिए.
बिहार में राजद, कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों का रवैया और राजनीति जनता के समझ के परे है. आज भी राजद, कांग्रेस 50 साल पुरानी राजनीतिक तकनीक को ही अपनाये हुए है. इनकी राजनीति आज भी राजतंत्र, भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. रंजन ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है. अब राजतंत्र और भ्रष्टाचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. अभी राज्य बाढ़ की विपदा से जूझ रहा है.
इस घनघोर संकट के समय में भी विपक्ष के रुख में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. बाढ़ पीड़ितों के हित में सरकार क्या कर रही है, सरकार को क्या करना चाहिए ऐसे सकारात्मक सवाल करने से इन्हें कोई मतलब नहीं है. इनके नेताओं का पूरा ध्यान जनता भरमाओ . बेनामी संपति बचाओ रैली पर केंद्रित है.

Next Article

Exit mobile version