पटना : दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का टर्फ लाइन अमृतसर, यूपी के आगरा, झारखंड जमशेदपुर होते मंगलवार को बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है. ऐसे में अब गया, पटना में बारिश की संभावना बढ़ गयी है.
टर्फ लाइन बिहार के समीप होने से बिहार में नमी मिलेगी और गर्मी बढ़ने के बाद लोकल सिस्टम से कहीं-कहीं बारिश होगी, लेकिन अभी ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिसके कारण बिहार में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश हो. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश होने के बाद भी गर्मी बरकरार रहेगी. मंगलवार को भी सुबह से तीखी धूप रही और दोपहर के बाद पटना के आसपास में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई है, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं हुई है. पटना का अधिकतम पारा 34.8 डिग्री, गया 35.2 डिग्री, भागलपुर 35.0 डिग्री दर्ज किया गया.