भाजपा की लुटिया डूबेगी: लालू
मनेर : पटना से दाउदनगर जाने के दौरान मंगलवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भव्य स्वागत मनेर में किया. इस दौरान मनेर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा देश को जात-पांत के नाम पर विभाजित करने में लगी है. लेकिन आगामी चुनाव में […]
मनेर : पटना से दाउदनगर जाने के दौरान मंगलवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भव्य स्वागत मनेर में किया. इस दौरान मनेर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा देश को जात-पांत के नाम पर विभाजित करने में लगी है. लेकिन आगामी चुनाव में भाजपा और नीतीश कुमार की लुटिया डूबनी तय है. देश को बचाने के लिए भाजपा को भगाना जरूरी है. इसके लिए बिहार के लोगों को रैली में ताकत दिखानी होगी. सभा कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह ने की. मौके पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
दानापुर में भव्य स्वागत : दानापुर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पटना से आरा जाने के दौरान दानापुर के हाथीखाना मोड़, शाहपुर पुल व दाउदपुर में भव्य स्वागत किया.
बिक्रम . बिक्रम में लालू ने रैली में आने का न्योता दिया . बिहटा. लालू प्रसाद ने रैली की सफलता को सफल बनाने के लिए न्योता देने बिहटा पहुंचे.
लालू प्रसाद की आने की खबर पर बिहटा चौक पर राजद समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.