10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लाभार्थी, रोका रास्ता

पटना सिटी : सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि से बीते 17 माह से वंचित लाभार्थियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बौली मोड़ के समीप में अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों का कहना था कि 17 […]

पटना सिटी : सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि से बीते 17 माह से वंचित लाभार्थियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बौली मोड़ के समीप में अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों का कहना था कि 17 माह से पेंशन बकाया रहने की स्थिति में भुखमरी की समस्या बन गयी है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि पेंशनधारियों की पेंशन मार्च, 2016 से बंद है.
पेंशन के लिए बैंक व कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों कायम है. पूर्व पार्षद ने पेंशन भुगतान जल्द नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी, जबकि जाम स्थल पर पहुंची वार्ड 60 की पार्षद शोभा देवी ने कहा कि सरकार वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर समस्या का समाधान करे.
जाम स्थल पर रामचंद्र पंकज,भूषण माली, सुबोध कुमार, अभिषेक रिंकु, फकीरा जोगी प्रसाद, नरेश कुमार, प्रभा देवी, धर्मशीला देवी, विमला देवी, जैबून निशा, यास्मीन बानो,अरुण,हरि ओम गोप, गुलशन आरा आदि उपस्थित थे. हालांकि, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें