VIDEO : सृजन घोटाले के खिलाफ विधानसभा में कर्पूरी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे तेजस्वी, मांगा नीतीश-मोदी का इस्तीफा

पटना : बिहार विधानसभा में आज सृजन घोटाला और बाढ़ के मसले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिनहैऔर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षइनदोनों मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया. विपक्षी सदस्यों ने सृजन घोटाला और बाढ़ के मसले को लेकर सदन में हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 11:58 AM

पटना : बिहार विधानसभा में आज सृजन घोटाला और बाढ़ के मसले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिनहैऔर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षइनदोनों मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया. विपक्षी सदस्यों ने सृजन घोटाला और बाढ़ के मसले को लेकर सदन में हंगामा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार पर हमला किया. हंगामे के मद्देनजर विधानसभा की कार्यवाही आज दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इस बीच राजद सदस्यों के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सदन के बाहर धरना पर बैठ गये.इस दौरान राजद सदस्योंद्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. \

विपक्षी नेताओं की अगुवाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार सृजन घोटाले के आरोपियों को बचाने में लगी है. आरोप लगाया गया कि सृजन घोटालाएकहजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. विपक्ष ने बाढ़ को लेकर भी सरकार को घेरा और उदासीनता का आरोप लगाया. सदन की कार्यवाही में हो रहे हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी.

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष के विधायक विधानसभा परिसर में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तेजस्वी यादव काफी गुस्से में थे, वह अचानक विधानसभा के अंदर से विधायकों के साथ तैश में बाहर निकले और सीधे कर्पूरी की प्रतिमा के पास जाकर रुके. तेजस्वी यादव वहां प्रतिमा के नीचे विधायकों के साथ जाकर धरने पर बैठ गये और कहा कि भले ही सूली पर चढ़ना पड़े लेकिन सृजन घोटाले के दोषियों को जब तक सजा नहीं मिलती है, वह और उनके विधायक चुप नहीं बैठेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जब तक इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक यह विरोध जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें…मॉनसून सत्र : सृजन घोटाले को लेकर हंगामा, बिना चर्चा के यह चार विधेयक पारित..आज होगी इसपर चर्चा

Next Article

Exit mobile version