VIDEO : जदयू ने कहा- लालू यादव रैली यात्रा की जगह शुरू करें संपत्ति खोज यात्रा
पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जदयू का तीखा हमला जारी है. बुधवार को विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने सृजन घोटाले पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा […]
पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जदयू का तीखा हमला जारी है. बुधवार को विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने सृजन घोटाले पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद के सुप्रीमो जो सजायाफ्ता. 10 हजार करोड़ के बेनामी संपत्ति का मामला आम लोगों के संज्ञान में है. मेरा अनुरोध है लालू यादव रैली यात्रा से बेहतर है, संपत्ति खोजो यात्रा पर रवाना हों. लालू अपने साथ दाखिल-खारिज के साथ राजस्व रसीद. किसके नाम पर जमीन है, क्या पूरा मामला है, किसको क्या ट्रांसफर किया. इन सब चीजों की जानकारी लें.
नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजद के साथ खड़ा होना नहीं चाहती है, दोनों की मांग सृजन घोटाले के मामले में अलग-अलग है. नीरज ने सवाल पूछा कि क्या गठबंधन के घटक दलों के बीच दूरी है, यह स्पष्ट करना चाहिए. एक तरफ कांग्रेस न्यायिक जांच की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर लालू यादव खाता न बही वाली बात कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए. इस मामले में कौन सही है. पहले लालू जी ने अपने मुंह से सीबीआई जांच की मांग की थी. संपत्ति का अर्जन जो सृजन के जरिये राष्ट्रीय जनता दल ने किया है, इसकी जांच शुरू हो गयी है, सीबीआई के द्वारा, इसलिए राजद में बेचैनी है. यह मामला 2003 का ही है. राजद की बेचैनी में हम मदद नहीं कर सकते. इसमें कानून अपना काम करेगा.