VIDEO : राबड़ी देवी का ऐलान, जब तक नीतीश-मोदी इस्तीफा नहीं दे देते, सदन नहीं चलने देंगे
पटना : बिहार में सृजन घोटाले को लेकर घमसान मचा हुआ है. बिहार विधानमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रही हैं. राबड़ी देवी ने बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में यह साफ कहा कि जब तक सृजन घोटाले मामले में नीतीश कुमार और सुशील मोदी इस्तीफा नहीं देंगे, हमलोग सदन […]
पटना : बिहार में सृजन घोटाले को लेकर घमसान मचा हुआ है. बिहार विधानमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रही हैं. राबड़ी देवी ने बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में यह साफ कहा कि जब तक सृजन घोटाले मामले में नीतीश कुमार और सुशील मोदी इस्तीफा नहीं देंगे, हमलोग सदन नहीं चलने देंगे. विधानसभा में तेजस्वी और तेजप्रताप तो विधान परिषद में राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाल रखा है. बिहार विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी सृजन घोटाले को लेकर हंगामा किया.
राबड़ी देवी ने इस दौरान साफ कहा कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बिहार विधान परिषद के पोर्टिको में पूरी तरह हमलावर मुद्रा में राबड़ी देवी ने सृजन घोटाले के लिए नीतीश और सुशील मोदी को जिम्मेदार बताया. राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. राबड़ी देवी ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राबड़ी देवी के साथ कांग्रेस के विधान पार्षद भी वहां मौजूद रहे. लगातार मानसून सत्र के तीसरे दिन भी राबड़ी देवी ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली.