पटना : बिहार में सृजन घोटाले को लेकर सियासी घमसान के बीच यह खबर आयी है कि केंद्र में जदयू कोटे से दो नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि जल्द ही उनकी पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल होगी. इस संबंध में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रस्ताव कर दिया था. अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महागठबंधन टूटने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि जदयू एनडीए में शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकता है. अब इस खबर पर मुहर लग गयी है. मंत्री बनने के लाइन में नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि जदयू कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिलेगा. ऐसे में आरसीपी सिंह कैबिनेट और रामनाथ ठाकुर राज्यमंत्री के पद पर आसीन हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों नेता नीतीश कुमार के काफी करीबी और विश्वस्त हैं. हालांकि, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति को तगड़ा जवाब देने के लिए जदयू की ओर से संतोष कुशवाहा का नाम भी आगे किया जा सकता है. राज्यसभा में शरद यादव की सदस्यता जाने के बाद उस पद पर केसी त्यागी और संजय झा दावेदार हो सकते हैं. फिलहाल दोनों किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. केसी त्यागी नेमीडियाको दिये एक बयान में केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए यह कहाहैकि बिहार की बाढ़ को लेकर देश के प्रधानमंत्री और नेपाल के पीएम और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए चर्चा करेंगे. बिहार में बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और आने वाली समस्याएं कैसे रोकी जाएं इस पर विचार विमर्श किया जायेगा.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : राबड़ी देवी का ऐलान, जब तक नीतीश-मोदी इस्तीफा नहीं दे देते, सदन नहीं चलने देंगे