26 को पीएम मोदी व नेपाल के पीएम का बिहार दौरा : हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना में करेंगे बैठक

पटना : बिहार में 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दोनों बिहार दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों के बिहार आने के मकसद अलग-अलग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां प्रदेश में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहीं, नेपाल के पीएम गया पहुंच कर पहले विष्णुपद मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 7:33 AM
पटना : बिहार में 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दोनों बिहार दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों के बिहार आने के मकसद अलग-अलग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां प्रदेश में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहीं, नेपाल के पीएम गया पहुंच कर पहले विष्णुपद मंदिर जायेंगे.
इसके बाद बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया स्थित चूनापुर एयरफोर्स बेस स्टेशन पर दोपहर करीब 12 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे. इसके बाद वह वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पूरे बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद वह पटना आयेंगे और अधिकारियों के साथ बाढ़ की मौजूदा स्थिति और राहत कार्य की गहन समीक्षा करेंगे. इसके बाद देर शाम तक वह पटना से नयी दिल्ली लौट जायेंगे. दोपहर का भोजन पीएम बिहार में ही सीएम एवं डिप्टी सीएम के साथ करेंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इनके कार्यक्रम की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
अब तक की सूचना के अनुसार, नेपाल के पीएम का सिर्फ गया व बोधगया में दर्शन करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह लौट जायेंगे. अब तक उनके आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा प्राप्त नहीं हुई है. मुख्य रूप से गया में तीर्थाटन और भ्रमण के लिहाज से ही वह आ रहे हैं. किसी तरह की बैठक या अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार से मिलने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
सुरक्षा के लिए तैनात किये गये अतिरिक्त जवान
सूबे में एक ही दिन दो पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को खासतौर से चाक-चौबंद कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय ने गया जिले में 700 और पूर्णिया जिले में 500 अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों की चौकसी काफी बढ़ा दी गयी है और सभी संबंधित थानों को निरंतर पैट्रोलिंग करने को कहा गया है.
इसके अलावा पटना में पांच हजार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किये गये हैं, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे. तीनों जिलों में जवानों की अतिरिक्त संख्या में तैनाती के बाद सुरक्षा के सभी मानक का पालन करने का सख्त निर्देश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग मुख्यालय के स्तर से सीधे तौर पर की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version