अब सुविधा केंद्र पर व्यवसायियों को मिलेंगे सारे जरूरी प्रमाणपत्र
पटना : अब प्रदूषण से जुड़े सभी प्रमाणपत्र और शंका समाधान अब एक ही सुविधा केंद्र पर मिलने लगी है. बुधवार को सुविधा केंद्र का उद्घाटन बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने किया. बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के एनके ठाकुर, अमित मुखर्जी एवं सुभाष पटवारी तथा बिहार उद्योग […]
पटना : अब प्रदूषण से जुड़े सभी प्रमाणपत्र और शंका समाधान अब एक ही सुविधा केंद्र पर मिलने लगी है. बुधवार को सुविधा केंद्र का उद्घाटन बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने किया.
बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के एनके ठाकुर, अमित मुखर्जी एवं सुभाष पटवारी तथा बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष रामलाल खेतान और अन्य उद्यमियों की उपस्थिति में किया गया. इस मौके पर उपस्थित टेंगरा, औरंगाबाद के एक उद्यमी द्वारा जय मां दुर्गा राइस मिल के संचालन के लिए सुविधा केंद्र का उपयोग करते हुए आवेदन दिया गया.
राज्य के उद्यमियों द्वारा विभिन्न पर्यावरणीय अधिनियमों, नियमावलियों के तहत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से सहमति लेना होता है. पर्षद द्वारा सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है जिसमें आवेदन करने शुल्क जमा करने मेें हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए परिवेश भवन के ग्राउंड फ्लोर पर उद्यमियों की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है.