ओबीसी में उपवर्गीकरण के फैसले का रालोसपा ने किया स्वागत

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के उपवर्गीकरण के वास्ते आयोग गठित किये जाने के फैसले का स्वागत किया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षऔर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार के इस फैसले को सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया अतिमहत्वपूर्ण कदम बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 12:44 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के उपवर्गीकरण के वास्ते आयोग गठित किये जाने के फैसले का स्वागत किया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षऔर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार के इस फैसले को सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया अतिमहत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है.

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्रीउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाये जाने से आरक्षण का लाभ ओबीसी के वर्गों को और अधिक मिल पायेगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण और अन्य योजनाओं के लाभों के दायरे का विस्तार कर इसे और अधिक न्यायसंगत करने के नरेन्द्र मोदी सरकार का स्वागत किया है. अमित शाह ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के लिये क्रीमी लेयर की सीमा छह लाख से अाठ लाख रुपये प्रतिवर्ष करके मोदी सरकार ने पिछड़े वर्गों के आरक्षण और अन्य योजनाओं से मिलने वाले लाभों को न्यायसंगत करने की दिशा में की एक सार्थक पहल की है.

Next Article

Exit mobile version