VIDEO : सृजन घोटाला मामले में राबड़ी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-आरोपितों को जहर देकर मारा जा रहा है

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान पार्षद राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने विधान परिषद पोर्टिको में मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सृजन घोटाला मामले में लगातार आरोपित मर रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि हमें शंका है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 3:02 PM

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान पार्षद राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने विधान परिषद पोर्टिको में मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सृजन घोटाला मामले में लगातार आरोपित मर रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि हमें शंका है कि कई लोगों को नीतीश सरकार जहर देकर मार रही है. इससे पूर्व राबड़ी देवी ने राजद के विधान पार्षदों के साथ मिलकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. सृजन घोटाले में गुरुवार को हुए एक आरोपी की मौत पर भी सवाल खड़े किये.

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सृजन घोटाला मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से भी बड़ा है और यह व्यापम घोटाले की ही तरह है. राबड़ी ने कहा कि जब से सृजन घोटाले का मामला प्रकाश में आया है पिछले कई सालों में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. घोटाले पर पर्दा डालने के लिए एक के बाद एक लोगों की मौत हो रही है और साक्ष्य को मिटाया जा रहा है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार तत्काल जांच पर रोक लगाए और यथाशीघ्र पूरे मामले की जांच सीबीआई से करायी जाये. साथ ही इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट करे. राबड़ी ने कहा कि पिछले कई सालों में छह लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.

यह भी पढ़ें-
सृजन घोटाला मामले में CBI जांच को मिली मंजूरी

Next Article

Exit mobile version