पटना से भोपाल के लिए सीधी विमान सेवा आज से शुरू, Rs.1800 में लखनऊ और Rs.2300 में भोपाल का सफर
पटना : राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से गुरुवार की दोपहर 2.05 बजे एलायंस एयर का 70 सीटर एआरटी प्रोपेलर विमान 51 यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए उड़ान भरी. इस विमान में 39 यात्री लखनऊ और 12 यात्री भोपाल के सवार थे. विमान के उड़ान भरते ही पटना से लखनऊ होते […]
पटना : राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से गुरुवार की दोपहर 2.05 बजे एलायंस एयर का 70 सीटर एआरटी प्रोपेलर विमान 51 यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए उड़ान भरी. इस विमान में 39 यात्री लखनऊ और 12 यात्री भोपाल के सवार थे. विमान के उड़ान भरते ही पटना से लखनऊ होते हुए भोपाल के लिए पहली सीधी विमान सेवा शुरू हो गयी. पटना से लखनऊ के लिए पहले से इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ान सेवा है. लेकिन, एलायंस एयर ने टिकटों की आरंभिक कीमत इतनी कम रखी है कि वह इस रूट में सबसे सस्ती सेवा देनेवाली कंपनी बन गयी है.
लखनऊ के लिए आरंभिक टिकट 1800 रुपये
एलायंस एयर की टिकट बुकिंग में लखनऊ के लिए आरंभिक टिकट सभी प्रकार के टैक्स सहित केवल 1800 रुपये थी, जो कि गुरुवार सुबह अधिकतम 2800 में बिकी. भोपाल के लिए टिकट की आरंभिक कीमत 2300 रुपये थी, जो गुरुवार सुबह 4450 रुपये तक में बिकी. टिकट की बिक्री 16 अगस्त से शुरू की गयी थी.
भोपाल की बजाय देहरादून रूट से वापसी
लखनऊ और भोपाल के लिए रवाना होने के 30 मिनट पहले दोपहर 1.35 में देहरादून से लखनऊ होते हुए एलायंस एयर की फ्लाइट पटना पहुंची. विमान में 42 यात्री सवार थे. इनमें सात यात्री देहरादून से आ रहे थे, जबकि 35 लखनऊ से. मालूम हो कि एलायंस एयर की नवस्थापित सेवा में विमान के वापस आने का मार्ग वाया देहरादून तय किये जाने की वजह से भोपाल से पटना आनेवाले लोगों के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी. देहरादून से पटना के टिकट की आरंभिक कीमत भोपाल के बराबर ही रखी गयी है.
जल्द शुरू होगी पटना-जयपुर सेवा
पटना से जयपुर जाने के लिए भी एलायंस एयर की सेवा जल्द ही शुरू होनेवाली है. वह सेवा भी वाया लखनऊ होगी. लेकिन, इसके लिए यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर 3.30 बजे पहुंचने के बाद रात आठ बजे तक कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार करना पड़ेगा. दोपहर 1.50 में पटना से चलने के बावजूद वे रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर के लिए अभी टिकट दर का निर्धारण नहीं हुआ है. एयर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर इसका निर्धारण हो जायेगा, उसके बाद बुकिंग शुरू होगी.