पटना पुलिस ने बालू माफिया को पकड़ा, झरिया पुलिस ने थाने से छोड़ा

पटना : अवैध बालू खनन का आरोप झेल रही ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुंज सिंह को पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को धनबाद के झरिया से हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उसे लेकर पटना पुलिस झरिया थाने पहुंची थी. लेकिन, जिस बिहटा थाना कांड संख्या 520-17,523-17 में पुंज सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 11:37 PM

पटना : अवैध बालू खनन का आरोप झेल रही ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुंज सिंह को पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को धनबाद के झरिया से हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उसे लेकर पटना पुलिस झरिया थाने पहुंची थी. लेकिन, जिस बिहटा थाना कांड संख्या 520-17,523-17 में पुंज सिंह के खिलाफ पुलिस के पास गिरफ्तारी वारंट था, उसमें पुलिस कार्रवाई पर कोर्ट ने रोक लगा रखी थी. झरिया थानेदार ने कोर्ट का नो कॉरेसिव एक्शन का आदेश दिखाया. पटना पुलिस का आरोप है कि पूछताछ के लिए उसे लेकर पटना आना था, लेकिन झरिया पुलिस ने सहयोग नहीं किया. दीघा कांड संख्या 220/17 में वारंट लेने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन जब तक पटना के एक कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट फैक्स से आया, तब तक झरिया पुलिस ने उसे थाने से ही छोड़ दिया. पूरे दिन झारिया थाने में हाइवोल्टेज ड्रामा चला. पटना एसएसपी, आइजी और धनबाद के एसएसपी के बीच कई राउंड वार्ता हुई. इसके बाद भी पुंज सिंह को पटना पुलिस को नहीं सौंपा गया. पुंज सिंह को झारखंड में शराब सिडिंकेट के रूप में जाना जाता है. उसकी सियासी गलियारे में भी अच्छी पकड़ है.

गुड्डू खान की निशानदेही पर पुंज सिंह तक पहुंची थी पटना पुलिस

अवैध बालू खनन मामले में फरार चल रहे गुड्डू खान उर्फ फरीद खान को एसआइटी ने मंगलवार को पटना के सगुना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था. गुड्डू खान मनेर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हैं और बालू माफिया सुभाष यादव का करीबी बताया जाता है. इसकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में पुंज सिंह के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस को पता चला कि पुंज सिंह धनबाद के झरिया में है. इसके बाद ब्रॉडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी आठ निदेशकों में शामिल पुंज सिंह के खिलाफ पुलिस ने वारंट लिया और उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वह पहले ही जमानत ले चुका था. यहां बता दें कि इस कंपनी को बिहार में बालू उठाव का ठेका मिला है. पुंज के अनुसार, उन्हें 166 करोड़ का आरा, पटना, छपरा में बालू उठाव का लीज प्राप्त है.

सुभाष समेत इन आठ बालू माफियाओं की है तलाश

पटना पुलिस ने ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सभी सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. इनमें सुभाष यादव, मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह, सुरेंद्र कुमार, जिंदल, कृष्ण मोहन, जयनारायण सिंह, बबन सिंह टारगेट पर हैं. इसके अलावा डॉ अरुण, अलीम खान की भी गिरफ्तारी की जानी है.

क्या कहना है झरिया पुलिस का

कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया है. पटना की पुलिस की टीम जिस मामले (बिहटा थाना कांड संख्या 520-17,523-17) में पुंज सिंह के खिलाफ वारंट लेकर आयी थी, उसमें पुलिस कार्रवाई पर कोर्ट की रोक है. इसलिए पटना पुलिस की टीम के सामने ही पुंज को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version