प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना आना अभी तय नहीं
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. प्रधानमंत्री का पटना आना अब तक पूरी तरह से तय नहीं हुआ है. इस पर अभी संशय बरकरार है. 26 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे वह पूर्णिया पहुंचेंगे. इसके बाद वह पूरे बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. फिर वह […]
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. प्रधानमंत्री का पटना आना अब तक पूरी तरह से तय नहीं हुआ है. इस पर अभी संशय बरकरार है. 26 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे वह पूर्णिया पहुंचेंगे.
इसके बाद वह पूरे बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. फिर वह पूर्णिया में ही अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे और नयी दिल्ली लौट जायेंगे. पहले के कार्यक्रम के अनुसार, पूर्णिया में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद उन्हें पटना आकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी.
इसके बाद पटना से ही उन्हें नयी दिल्ली लौटना था. लेकिन, यह सूचना मिल रही है कि उनका पटना आना रद्द हो सकता है. हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी पटना में पीएम के आगमन से जुड़ी सभी तैयारियां रहेंगी, ताकि ऐन मौके पर पटना आने की स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे.