शर्मनाक: इंदिरा नगर सेंट्रल स्कूल में केबिन में की गलत हरकत, आठवीं की छात्रा से छेड़खानी करनेवाला डायरेक्टर गिरफ्तार

पटना: इंदिरा नगर में पिछले 10 सालों से संचालित निजी सेंट्रल स्कूल में छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल के डायरेक्टर शशिभूषण शर्मा (45) ने एक 8वीं की छात्रा को अपने केबिन में बुलाया और पहले उसका हाथ पकड़ा और फिर छेड़खानी करने लगा. इसके बाद छात्रा वहां से बाहर निकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 7:26 AM
पटना: इंदिरा नगर में पिछले 10 सालों से संचालित निजी सेंट्रल स्कूल में छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल के डायरेक्टर शशिभूषण शर्मा (45) ने एक 8वीं की छात्रा को अपने केबिन में बुलाया और पहले उसका हाथ पकड़ा और फिर छेड़खानी करने लगा. इसके बाद छात्रा वहां से बाहर निकली और दूसरे का मोबाइल फोन मांग कर अपने मम्मी-पापा को फोन कर दिया.
सूचना मिलने ही उसके घरवाले अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गये. भीड़ को देखकर स्कूल के गार्ड ने गेट बंद कर दिया. धीरे-धीरे करीब 200 लोग वहां पर जमा हो गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस डायरेक्टर को लेकर थाने आयी और छात्रा और उसके परिजनों को भी थाने बुलाया. पुलिस ने छात्रा के बयान पर डायरेक्टर के खिलाफ आइपीसी के तहत छेड़खानी का केस दर्ज किया और पॉक्सो एक्ट भी लगाया है. उसे जेल भेज दिया गया है. छात्राओं का आरोप है कि पहले भी किसी न किसी बहाने केबिन में बुलाते थे और गंदी हरकत करते थे.
छात्राओं का आरोप
डायरेक्टर ने पहले भी की थी ऐसी हरकत
इंदिरानगर में एक किराये के मकान में सेंट्रल स्कूल के नाम से यह स्कूल संचालित हो रहा है. पुलिस के सामने आयी तीन छात्राओं ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर अक्सर ऐसा करते थे. वह कई छात्राओं के साथ ऐसा करते थे. पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि कुछ वर्ष पहले भी डायरेक्टर ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. इसके अलावा छेड़खानी से परेशान होकर एक साइंस की महिला टीचर नौकरी भी छोड़ चुकी है. पुलिस ने छात्राओं का बयान दर्ज किया है.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में जक्कनपुर थानेदार अबरार अहमद खान ने कहा है कि प्रथम दृष्टया छात्राओं का आरोप सही पाया गया है. डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, डायरेक्टर शशिभूषण शर्मा ने पुलिस के सामने इन सारे आरोपों को खारिज किया है. उसका कहना है कि एक छात्रा ने ही सभी छात्राओं को भड़काया है.
गांधी मैदान के एक निजी स्कूल में भी मासूम के साथ हुई थी छेड़खानी
पिछले वर्ष गांधी मैदान के पास मौजूद एक चर्चित स्कूल में भी क्लास वन में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. उस मामले में स्कूल की दो महिला शिक्षकों पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. छात्रा ने पूरी घटना खुद बतायी थी. उसका 164 के तहत बयान हुआ था. मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने दोनाें महिला शिक्षकों को जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version