अब नीतीश-मोदी क्यों नहीं देते इस्तीफा : राबड़ी
पटना. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को विधान परिषद के बाहर पत्रकारों से कहा कि राज्य में इतना बड़ा सृजन घोटाला सामने आया है, तो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस्तीफा क्यों नहीं देते हैं. ये दोनों इस्तीफा दें, तभी इस मामले की निष्पक्ष जांच करवायी जायेगी. उन्होंने सरकार पर […]
पटना. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को विधान परिषद के बाहर पत्रकारों से कहा कि राज्य में इतना बड़ा सृजन घोटाला सामने आया है, तो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस्तीफा क्यों नहीं देते हैं. ये दोनों इस्तीफा दें, तभी इस मामले की निष्पक्ष जांच करवायी जायेगी. उन्होंने सरकार पर हमला करते और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के समर्थन में कहा कि तेजस्वी यादव पर झूठा केस बनाकर उनसे लगातार इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे. जबकि सृजन मामले में ये दोनों अपने पदों पर बने हुए हैं.
आखिर तेजस्वी से किस आधार पर इस्तीफा मांगा जा रहा था. अगर अपनी छवि और अंर्तात्मा की आवाज को सुनते हुए काम करते हैं, तो इस बार सीएम नीतीश कुमार के अंतरात्मा की आवाज कहां चली गयी है. इस बार वह खुद क्यों नहीं इस्तीफा दे देते हैं.
उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सामने आया है और सरकारी नुमाइंदे इन्हें मिटाने में लगे हुए हैं. मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की तर्ज पर मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. अभियुक्तों को जहर की सूई देकर मौत की नींद सुलायी जा रही है. फिर भी सरकारी इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.