profilePicture

जीप पलटने से 12 कांवरिये घायल

मोकामा . राजेंद्र सेतु के पास एनएच 31 पर जीप पलटने से दर्जन भर कांवरिया घायल हो गये. यह हादसा गुरुवार की अहले सुबह हुआ. कांवरिया देवघर में जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे. मरांची पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद राम (45) और अरुलिया देवी राम (48) को पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 10:28 AM
मोकामा . राजेंद्र सेतु के पास एनएच 31 पर जीप पलटने से दर्जन भर कांवरिया घायल हो गये. यह हादसा गुरुवार की अहले सुबह हुआ. कांवरिया देवघर में जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे. मरांची पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद राम (45) और अरुलिया देवी राम (48) को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि नारायण राम, सन्नी देवी, नीतीश कुमार मंडल, इंद्रजीत राम व अन्य घायलों का पीएचसी में उपचार किया गया. इस हादसे में घायल कांवरिया जुटकी गांव राज विराज, नेपाल के निवासी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेंद्रपुर मोड़ पर जीप में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

इससे जीप अनियंत्रित होकर एनएच किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कांवरियाें की चीख–पुकार सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को जीप से बाहर निकाला. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version