गंगा में डूबे युवक का शव नहीं मिलने पर जाम की सड़क

मनेर: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक का शव नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गौरैया स्थान के नजदीक एनएच 30 जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृत युवक के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 10:29 AM
मनेर: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक का शव नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गौरैया स्थान के नजदीक एनएच 30 जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृत युवक के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे थे.

सड़क जाम सुबह ग्यारह बजे से लेकर करीब एक बजे दोपहर तक रहा. इस दौरान वाहनों की कतार लग गयी थी.बाद में खोजबीन के क्रम मृत युवक का शव नदीं से ग्रामीणों ने बरामद कर लिया. शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, नागाटोला के ललन राय का 23 वर्षीय पुत्र कारिया राय बुधवार की दोपहर को नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया था.

24 घंटे बाद भी नहीं मिला डूबे युवक का शव : दानापुर. एक दिन बीते जाने के बाद भी गंगा में डूबे अजय का शव एनडीआरएफ व गोताखोर बरामद नहीं कर पाये. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने हेतनपुर घाट पर अजय के शव खोजबीन की, परंतु शव नहीं मिला. मालूम हो कि बुधवार की सुबह हेतनपुर निवासी अजय गंगा स्नान करने के क्रम में डूब गया था.

Next Article

Exit mobile version