BIHAR : सात दिनों में तीन महीने की पेंशन का होगा भुगतान
प्रदेश के करीब 50 लाख पेंशनधारियों को इसका फायदा होगा पटना : प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार का समाज कल्याण विभाग इस साल के मई, जून और जुलाई महीने का पेंशन भुगतान करने की तैयारी में है. करीब सात दिनों में इसका भुगतान कर दिया जायेगा. […]
प्रदेश के करीब 50 लाख पेंशनधारियों को इसका फायदा होगा
पटना : प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार का समाज कल्याण विभाग इस साल के मई, जून और जुलाई महीने का पेंशन भुगतान करने की तैयारी में है.
करीब सात दिनों में इसका भुगतान कर दिया जायेगा. इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जायेगी. प्रदेश के करीब 50 लाख पेंशनधारियों को इसका फायदा होगा. इससे पहले इसी साल जून महीने में पिछले साल से लेकर अप्रैल 2017 तक के बकाया पेंशन का भुगतान कर दिया गया है.
दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों का पेंशन पिछले साल से बकाया था. अब समाज कल्याण विभाग इसे फिलहाल हर तीन महीने पर भुगतान की तैयारी कर रहा है. इसके बाद इसका भुगतान हर महीने किया जायेगा.
बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन, विधवा, नि:शक्त आदि को पेंशन का लाभ दिया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के बकाये का भुगतान कर दिया गया है.
इस बार से इसे नियमित किया जा रहा है. सरकार से विभाग को इसके लिए पैसे की व्यवस्था हो चुकी है. पेंशन पाने के लिए लाभार्थियों को सभी कागजात समय पर देना आवश्यक है. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट में समय पर पैसा चला जायेगा. इन तीन महीनों के लिए 503 करोड़ रुपये पेंशन के रूप में दिये जायेंगे. कुल 51.5 लाख लाभार्थी हैं.