22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन छोड़ अपनी संपत्ति का सोर्स बताएं लालू प्रसाद : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अौर राजद के लोग सृजन मामले को लेकर हाय तौबा मचा रहे हैं. वो यह बताएं कि उनकी अकूत संपत्ति का सोर्स क्या है? जब बात निकली है तो बहुत दूर तलक जायेगी. मिट्टी घोटाला, मॉल घोटाला, […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अौर राजद के लोग सृजन मामले को लेकर हाय तौबा मचा रहे हैं. वो यह बताएं कि उनकी अकूत संपत्ति का सोर्स क्या है? जब बात निकली है तो बहुत दूर तलक जायेगी.
मिट्टी घोटाला, मॉल घोटाला, लोगों से जमीन लिखवाना, बेनामी संपत्ति, चारा घोटाला और न जाने कितने घोटाले हैं जिसमें सिर्फ लालू प्रसाद और उनके परिवार का नाम लिखा है. वे पहले अपनी संपत्ति का ब्योरा दे दें. लालू प्रसाद सिर्फ इतना बता दें कि उनकी बेटी मीसा भारती पर किस लिये अापराधिक मामला दर्ज हुआ है.
तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने किस आधार पर केस किया है. संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार नैतिकता की बात ना ही करें तो बेहतर है, क्योंकि उनके शब्दकोश में नैतिकता है ही नहीं. नीतीश कुमार ने तो नैतिकता को आधार मानते हुए कई बार इस्तीफा दिया है.
केंद्रीय मंत्री थे तो नैतिकता को आधार मानते हुए इस्तीफा दिया और मुख्यमंत्री थे तो भी नैतिकता को आधार मानकर उन्होंने इस्तीफा दिया. लालू प्रसाद आप बताइये कि आपने नैतिकता को कब आधार मानकर इस्तीफा दिया है? उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री आ रहे और बाढ़ की त्रासदी को देखते हुए पूरी केंद्र और बिहार सरकार मुस्तैद है. सरकार का हर तबका बाढ़ को लेकर गंभीर है.
आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक, मुख्य सचिवालय से लेकर जिला मुख्यालय तक, पंचायत से लेकर गांव तक, सभी बाढ़ के काम में लगे हैं और सभी तक राहत भेजी जा रही है. एनडीए दलों में भी बाढ़ को लेकर काम चल रहा है. जदयू, भाजपा सहित तमाम पार्टियां बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रही है, लेकिन लालू प्रासद यह बताइये कि आप कि पार्टी राजद सिर्फ बयान के अलावा बाढ़ पीड़ितों को क्या दिया है?
राजद का एक भी कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के लिए काम नहीं कर रहा है. सभी लगे हुए हैं अपनी रैली में. वैसे भी एक व्यक्ति की पार्टी में लोकतंत्र तो होता नहीं है. बस सभी कार्यकर्ता रैली की तैयारी में जुटे हैं. उन्हें प्रदेश के इस तरह त्रासदी से कोई मतलब नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें