पटना जंकशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी जनशताब्दी में लगी आग, तुरंत पाया काबू

पटना : बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस के दो-तीन बोगियों से अचानक धुंआ निकलने लगा. अचानक धुंआ निकलने से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते ही देखते तीन बोगियों में आग लग गयी. बाद में वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:19 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस के दो-तीन बोगियों से अचानक धुंआ निकलने लगा. अचानक धुंआ निकलने से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते ही देखते तीन बोगियों में आग लग गयी. बाद में वहां आग बुझाने जुटे रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक घटना देर रात सुबह ढाई बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. जनशताब्दी एक्सप्रेस आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी.

इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. प्लेटफॉर्म पर रात में सो रहे यात्रियों ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की सूझ-बूझ और चुस्ती की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. आग लगने से नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है. अगलगी की घटना की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर घटना के वक्त प्लेटफॉर्म नंबर आठ खाली करा लिया गया था.

यह भी पढ़ें-
एसबीआइ से दिनदहाड़े लूटे नौ लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version