दो पंचायतों को मिलेगा राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार
पटना. बिहार के दो पंचायतों को इस साल राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार मिल सकेगा. बांका जिले के रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत और सीतामढ़ी जिले में मेजरगंज प्रखंड की डुमरीकला पंचायत का चयन किया गया है. अब दोनों पंचायतों का राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की टीम दौरा करेगी और साक्षरता को लेकर किये जा रहे कामों […]
पटना. बिहार के दो पंचायतों को इस साल राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार मिल सकेगा. बांका जिले के रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत और सीतामढ़ी जिले में मेजरगंज प्रखंड की डुमरीकला पंचायत का चयन किया गया है.
अब दोनों पंचायतों का राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की टीम दौरा करेगी और साक्षरता को लेकर किये जा रहे कामों का जायजा लेगी. जन शिक्षा निदेशालय की माने तो राज्य सरकार ने साक्षरता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रदेश में बेहतर काम करने वाले तीन जिले और 16 पंचायतों के नाम केंद्र को भेजे थे.