दियारा क्षेत्र में बनेगा जैविक कॉरिडोर, उगेंगी जैविक सब्जियां : मंत्री

पटना. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना से भागलपुर के बीच गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में दियारा विकास योजना से जैविक कॉरिडोर विकसित किया जायेगा. यहां पर विभिन्न प्रकार की सब्जियां तरबूज तथा मटर की जैविक खेती की जायेगी. मंत्री ने शुक्रवार को दियारा विकास परियोजना की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:17 AM
पटना. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना से भागलपुर के बीच गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में दियारा विकास योजना से जैविक कॉरिडोर विकसित किया जायेगा. यहां पर विभिन्न प्रकार की सब्जियां तरबूज तथा मटर की जैविक खेती की जायेगी.
मंत्री ने शुक्रवार को दियारा विकास परियोजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में टाल, दियारा एवं चौर विकास के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में दियारा क्षेत्र की कुल रकवा 11.76 लाख हेक्टेयर है, इसमें 5.28 लाख हेक्टेयर भूमि खेती योग्य है. 26 जिलों में दियारा है. इन जिलों में दियारा क्षेत्रों के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1420.50 लाख रुपये की लागत से दियारा विकास योजना संचालित की जा रही है.
दियारा विकास परियोजना का मूल उद्देश्य दियारा क्षेत्र में कृषकों को अधिक–से–अधिक लाभ पहुंचाते हुये फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना है. मंत्री ने निर्देश दिया कि दियारा क्षेत्रें के किसानों को फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु हरसंभव सहायता दी जाये तथा योजना कार्यान्वयन में पूरी पारदर्शिता रखी जाय.

Next Article

Exit mobile version