मेकरा हॉल्ट पर नहीं रुकी पाटलिपुत्र एक्स, हंगामा

मोकामा : पटना–हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621 डाउन) शुक्रवार को मेकरा हाल्ट पर नहीं रुकी, जिसको लेकर मोर स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. दरअसल पंडारक व मोर स्टेशनों के बीच मेकरा हाल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव है, लेकिन चालक ने भूलवश पंडारक के बाद सीधे मोर स्टेशन पर ट्रेन रोेकी. इससे ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:19 AM
मोकामा : पटना–हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621 डाउन) शुक्रवार को मेकरा हाल्ट पर नहीं रुकी, जिसको लेकर मोर स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. दरअसल पंडारक व मोर स्टेशनों के बीच मेकरा हाल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव है, लेकिन चालक ने भूलवश पंडारक के बाद सीधे मोर स्टेशन पर ट्रेन रोेकी. इससे ट्रेन पर सवार मेकरा के यात्री आक्रोशित हो गये. मोर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही दर्जनों यात्रियों ने जुट कर चालक को घेर लिया. उन्होंने चालक को बंधक बनाने का भी प्रयास किया.
इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तब स्थानीय लोगों ने बीचबचाव का काम किया. इसके बाद स्टेशन मास्टर के समझाने पर यात्री शांत हुए. वहीं, रेलकर्मियों ने अप में जा रही टाटा-दानपुर एक्सप्रेस को मेकरा हॉल्ट पर रोकने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित यात्री शांत हुए.
इस मामले में ट्रेन चालक का कहना था कि ठहराव की चार्ट में पंडारक के बाद मोर अंकित है, जिसको लेकर अनजाने में उससे यह भूल हुई. मोर स्टेशन मास्टर ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version