बिहार : गांव के दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला

मंगलेश तिवारी बक्सर / भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. घटना भी ऐसी जिसके बारे में सुनकर-जानकर और देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. जी हां, घटना भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा गांव की है. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:24 AM


मंगलेश तिवारी

बक्सर / भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. घटना भी ऐसी जिसके बारे में सुनकर-जानकर और देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. जी हां, घटना भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा गांव की है. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है, जहां एक 14 वर्षीय किशोर को मजाक और चिढ़ाने को लेकर लात-घुसे से पिटायी कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद दलित किशोर युवक का शव गांव के नहर के समीप पाया गया. जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम रोहित कुमार था और वह गांव के गणेश गोंड का बेटा है. हत्या के पीछे मजाक और चिढ़ाने की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर एक दिन पहले झगड़ा हुआ था.

दलित किशोर का शव मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा पूरी तरह भड़क उठा. ग्रामीणों ने आपस में सलाह मशविरा कर युवक के शव के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण के साथ किशोर के परिजन अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जाम हटवाया. बाद में पुलिस के प्रयास से युवक के शव का पोस्टमार्टम हो सका.

रोहित की हत्या के बाद उसके परिजन काफी दहशत में हैं. उसकी मां और पिता यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस तरह उनके बेटे की हत्या कैसे कर दी गयी. रोहित वीडियो में बार-बार नहीं पिटने की गुहार लगा रहा है. बार-बार भईया कहकर अपनी जान बख्स देने का गुहार लगा रहा है. रोहित के परिवार के साथ उसके भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रोहित उत्क्रमित मिडिल स्कूल, चकवा में 7 वीं कक्षा में पढ़ता था. वह पढ़नेमें काफी तेज था. परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं. मृत दलित किशोर युवक के चाचा सनोज कुमार ने गांव के श्रीभगवान यादव के बेटे समरेश कुमार, अमरेश कुमार, रामजी यादव के पुत्र रजनीश कुमार, शिवबचन सिंह के पुत्र विजय कुमार और रामजी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार हैं.

जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के एक जाति विशेष के लोगों की दबंगई है. वह लोग गांव पर राज करते हैं. गांव के दलितों को जानवर से भी गया गुजरा समझते हैं. रोहित का परिवार भी इस दबंगई से काफी परेशान था. घटना के बाद गांव के दलितों में दहशत है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है. जानकारी के मुताबिक रोहित जिन लड़कों के साथ रोजाना खेलता था, उन्हीं लड़कों ने उसे मार डाला है. बताया जा रहा है कि दबंगों के बच्चों द्वारा रोहित को रोज चिढ़ाया जाता था. जिससे वह गुस्से में आकर गांव के रसूखदारों के बच्चों से उलझ गया. गुरुवार को रोहित ने चिढ़ाने वाले लड़कों को जवाब दे दिया, उसके बाद वह गुस्से में आ गये और शुक्रवार को जैसे ही वह शौच करने निकला, उनलोगों ने उसे पीटकर मार डाला.

यह भी पढ़ें-
पटना जंकशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी जनशताब्दी में लगी आग, तुरंत पाया काबू

Next Article

Exit mobile version