नीतीश को कट्टपा, तो नरेंद्र मोदी को बनाया भल्लाल देव, पटना में राजद का पोस्टर बना चर्चा का विषय
पटना : बिहार की राजधानी पटना में राजद की ओर से 27 अगस्त यानी कल आयोजित महारैली को लेकर पोस्टर वार जारी है. सबसे पहले तेजस्वी यादव को पोस्टर में बाहुबली के रूप में पेश करने के बाद अब राजद समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में राजद की ओर से 27 अगस्त यानी कल आयोजित महारैली को लेकर पोस्टर वार जारी है. सबसे पहले तेजस्वी यादव को पोस्टर में बाहुबली के रूप में पेश करने के बाद अब राजद समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में पूरा लालू परिवार ऊपर में दिख रहा है. उसके ठीक नीचे तेजस्वी यादव बाहुबली के रूप में हैं. वहीं नीचे की ओर तीन चेहरे हैं. जिसमें एक फिल्म के अभिनेता का चेहरा है, जिसके नीचे परिचय में अमित शाह लिखा हुआ है. दूसरी ओर, पीएम नरेंद्र मोदी को भल्लाल देव के रूप में पेश किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कट्टपा के रूप में दिखाया गया है. राजधानी पटना की सड़कों पर यह पोस्टर राजद के समर्थक लवकुश यादव द्वारा लगाया गया है.
राजधानी पटना में इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम है. जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार पहले ही कह चुके हैं कि ऐसे पोस्टर पार्टी के स्वरूप को दर्शाता है. बिहार की जनता बाहुबली का मतलब अपराधी, रंगदार और गुंडा जानती है. इसलिए ऐसे पोस्टर लगाने वाले उसी तरह का प्रतिनिधित्व करते दिख रहे हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व ऐसे ही एक पोस्टर में राजद सुप्रीमो के पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया गया था. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस पोस्टर को राजद के नेता धर्मेंद्र यादव की ओर से पटना शहर में लगाया गया था. जिसमें तेजस्वी यादव सुपरहिट फिल्म बाहुबली के लीड किरदार वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी के साथ-साथ इस पोस्टर में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को भी जगह दी गयी थी, लेकिन लोगों का ध्यान तेजस्वी का बाहुबली वाला गेटअप ही खींच रहा है.
मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और भाजपा पर हमलावर हैं. वहीं 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद की ओर ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की गयी है. जिसमें गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रैली में निशाने पर भाजपा के साथ-साथ नीतीश कुमार भी हैं. बता दें कि हाल ही में जदयू ने राजद-कांग्रेस से महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का भाजपा के साथ जाना विपक्षी फ्रंट के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
यह भी पढ़ें-
राजद की रैली से पहले तेजस्वी का ‘बाहुबली’ अवतार, पटना में लगे ये पोस्टर