लालू के नाम जदयू नेता का खुला पत्र, लिखा- अवैध संपत्ति बचाओ रैली में शो केस जरूर रखें, पढ़ें
पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने और सृजन घोटाला सामने आने के बाद,इनदिनों राजद और जदयू में जुबानी जंग जारी है. जदयू के विधान पार्षद व प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ एक खुला पत्र जारी किया है. नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है कि महाशय जदयू […]
पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने और सृजन घोटाला सामने आने के बाद,इनदिनों राजद और जदयू में जुबानी जंग जारी है. जदयू के विधान पार्षद व प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ एक खुला पत्र जारी किया है. नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है कि महाशय जदयू प्रवक्ता की सलाह पर आपका राजनीतिक स्वाद बिगड़ जाता है और मानसिक विचलन दिखने लगता है. 22 महीने के सत्तासुख के बाद मिले राजनीतिक बनवास के बाद आपका असली स्वरूप जनता को नजर आने लगा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि हमारी सलाह पर आपके कान पर जूं तक नहीं रेंगने वालाहै, परंतु पेशानी पर बल अवश्य पड़ेगा, फिर भी मैं आपको सलाह देकर जनता के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति कर रहा हूं.
नीरज कुमार ने लिखा है कि आगामी 27 अगस्त को प्रस्तावित अवैध संपत्ति बचाओ रैली गांधी मैदान पटना के मंच पर एक शो केस अवश्य बनाएं. जिसमें आपके परिवार द्वारा अर्जित नामी-बेनामी संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रति जनता के दर्शनार्थ उपलब्ध रहे. नीरज ने लिखा है कि देश के विभिन्न स्थानों में जहां भी आपकी नामी बेनामी संपत्ति मौजूद है, वहां की मिट्टी और क्योंकि आपका बालू माफिया से भी संबंद्ध उजागर हो चुका है, इसलिए मिट्टी के साथ-साथ संबंधित स्थानों का बालू भी शो केस में अवश्य रखें. उन्होंने लिखा है कि अपने सरकारी नौकरों, विधायकों, विधान पार्षद, मंत्री, सहकारी समितियों के प्रमुख, अन्य पद एवं सुविधाएं मुहैया कराने के एवज में अपने परिजनों के नाम जिन जमीनों एवं संपत्ति का हस्तांतरण करवाया है, जो जगजाहिर हो चुका है, कृप्या वहां रैली से पहले किसी के ठहराव का बंदोबस्त न करें. यह सलाह इसलिए महत्वपूर्ण है कि आप उन्माद और जज्बात में भोली-भाली जनता को गुमराह कर अपनी रैली में बुलायेंगे, तो कम से कम वो बेचारे सीबीआइ के चक्कर में न पड़ें. आप तो खुद सपरिवार अदालती चक्कर, सीबीआइ एवं ईडी के झंझावात में फंसे पड़े हैं और दूसरों को मदद करने की आपकी ताकत नहीं रही.
नीरज ने आगे लिखा है कि आपके पास दस हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति है, तो कृपा गांधी मैदान की रैली में मौजूद रहने वाले दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यककेसाथ जो भूमिहीन हैं, उन्हें जितना संभव हो सके, अधिकाधिक अपने परिवार की अवैध संपत्ति का वास्तविक पारिवारिक पर्चा दे दें. जिससे उनके आवास की समस्या दूर हो सके. खुले पत्र में नीरज कुमार ने लिखा है कि अवैध संपत्ति बचाओ रैली, गांधी मैदान में आने वाले नौजवानों को इस बात का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें कि जिस तरह मात्र 26 वर्ष की अल्पायु में आपके पुत्र ने संपत्तिअर्जित किया वह सूत्र आप अपनी पार्टी की रैली में आने वाले नौजवान समर्थकों को बताने का कष्ट करें ताकि उनका विकास हो सके.
अंत में नीरज कुमार ने लिखा है कि हम उम्मीद करते हैं कि गांधी मैदान की अवैध संपत्ति बचाओ रैली में बिहार के दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग से अपने काले कारनामों के लिए माफी अवश्य मांगेंगे कि किस तरह अपने आम-आवाम का शोषण कर दस हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का अर्जन कर जनमत का अपमान किया. हमें उम्मीद है कि वर्णित पत्र को अन्यथा न लेकर आप दर्शाये गये संदर्भ की विवेचना कर वर्णित बिंदुओं पर अपनी राय अवश्य व्यक्त करेंगे.
यह भी पढ़ें-
मायावती ने बिगाड़ दिया लालू का खेल, एक बार फिर विपक्षी एकता पर उठने लगे सवाल