स्कूली बस हुई खराब अशोक राजपथ जाम

पटना सिटी : वाहनों के दबाव व अतिक्रमण की वजह अशोक राजपथ संकीर्ण हो चुका है. शनिवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मसजिद के समीप स्कूली बस खराब हो जाने की स्थिति में जाम लग गया. बस जहां पर खराब हुई वहां पर वन वे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में सरकते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 9:57 AM
पटना सिटी : वाहनों के दबाव व अतिक्रमण की वजह अशोक राजपथ संकीर्ण हो चुका है. शनिवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मसजिद के समीप स्कूली बस खराब हो जाने की स्थिति में जाम लग गया. बस जहां पर खराब हुई वहां पर वन वे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में सरकते हुए वाहन धीरे-धीरे आगे निकल रहे थे.
नतीजतन दस मिनट का सफर 40 मिनट में तय हो रहा था. हालांकि, चालक ने बाद में बस की गड़बड़ी को ठीक कर बस हटाया. दोपहर दो बजे के आसपास की यह घटना है. सुल्तानगंज पुलिस ने बताया कि वाहन को साइड करा परिचालन सामान्य कर दिया गया है. अशोक राजपथ में त्रिपोलिया से सुल्तानगंज, पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार, गायघाट में रोज जाम लगता है.

Next Article

Exit mobile version