पटना से बेगूसराय जा रही थी बैटरी
फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोरलेन पर शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने पटना से बेगूसराय जा रहे बैटरी लदे पिकअप वैन हथियार के बल पर लूट लिया. इस संबंध में चालक ने थाने में सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय के चांदपुरी रजौला निवासी परमानंद पासवान (चालक) शुक्रवार की रात पटना से बेगूसराय के लिए पिकअप वैन पर लाद कर 55 पीस जेपीएम की बैटरी लेकर चला.
जैसे ही फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोरलेन के पास पहुंचा कि बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ओवरटेक कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद उसका हाथ- पैर बांध कर वैन से धक्का दे दिया और और वैन व बैटरी लूट कर फरार हो गया. लूटी गयी 55 बैटरियों की कीमत पांच लाख से अधिक की बतायी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.