आरजू रजा हत्याकांड में सात नामजद, पांच धराये

मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल बरामद फुलवारीशरीफ : शहर के नोहसा मोड़ पर शुक्रवार की शाम आरजू रजा की हत्या मामले में लड़की का चक्कर सामने आ रहा है. मृतक के भाई ने अपने बयान में सात नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:00 AM
मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया
हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल बरामद
फुलवारीशरीफ : शहर के नोहसा मोड़ पर शुक्रवार की शाम आरजू रजा की हत्या मामले में लड़की का चक्कर सामने आ रहा है. मृतक के भाई ने अपने बयान में सात नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने नामजद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को बदमाशों ने बताया कि मृतक आरजू रजा के छोटे भाई बाबर के साथ एक लड़की का अफेयर था. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस मामले को लेकर ही मोबाइल पर मैसेज वार होने लगा.
इस झगड़े के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली. इसके बाद दोनों गुटों के लड़के नोहसा मोड़ पर जमा हुए. यहां झगड़े को सलटाने के दौरान ही गोली चली और गोली आरजू की कनपटी को भेदती चली गयी. उधर, घटना के दौरान वहां मौजूद मृतक आरजू रजा के छोटे भाई बाबर ने पुलिस को बयान दिया है कि गोली कुंदन ने ही मारी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजदों में राहुल कुमार ,गोलू उर्फ राहुल, टिंकू, राजीव रंजन व अभी उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कुंदन और श्रवण की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई बाबर ने घटनास्थल से हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल पुलिस को बरामद कराया है.
उपद्रवियों पर प्राथमिकी
बख्तियारपुर. शुक्रवार को एक निजी विद्यालय के छात्र की गंगा में डूबने से हुई मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम करने और पुलिस पर पथराव करने के साथ ही पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्रशासन ने उपद्रवकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीओ अशोक कुुमार सिंह के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में एक दर्जन के करीब नामजद और सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाये जाने की सूचना है. जानकारी हो कि छात्र की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने नयी बाइपास के समीप घंटों रोड जाम कर हंगामा किया था.

Next Article

Exit mobile version