पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव की महारैली में आये मेहमानों का स्वागत सिर्फ राजद नेता ही नहीं कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के पुत्र भी राजद की रैली में आये मेहमानों की मेहमान नवाजी कर रहे हैं. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव ने रैली में भाग लेने आये नेताओं का आतिथ्य सत्कार किया है. रामकृपाल यादवभाजपा कोटे से केंद्र में मंत्री हैं और अभिमन्यु यादव उनके बेटे हैं.
लालू यादव के ऐतिहासिक रैली में शामिल होने के लिए दूसरे प्रदेशों से भी नेताओं की फौज पटना पहुंची है. इस रैली में समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी आमंत्रण मिला है. लिहाजा अखिलेश यादव के अलावा भी कई बड़े नेता और विधायक, विधान पार्षद पटना पहुंचे है. कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं के जमघट से पटना अटा पड़ा है. पटना में इनका आतिथ्य सत्कार कोई राजद को नेता नहीं बल्किभाजपा सांसद और केंद्र में मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव ने की है. आधा दर्जन सपा के बड़े नेताओं को ठहरने और खाने पीने के इंतजामों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये तस्वीरें प्रामाणिक हैं क्यूंकी इसे खुद मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे ने सोशल मीडिया में डाला है.
उधर, इस आतिथ्य सत्कार को कोई दूसरे रूप में न ले, इसके लिए अभिमन्यू यादव ने अपने पोस्ट के साथ लिखा है कि भारतीय संस्कृति और संस्कार के अनुसार अतिथि भगवान स्वरूप होते है तथा अतिथि सत्कार एक पवित्र धर्म है. आज हमारे संबंधी आदरणीय श्री ललई यादव जी, पूर्व मंत्री, उ० प्र० सरकार सह विधायक के पटना आगमन पर उनका हृदय से स्वागत सत्कार किया साथ हीं उनके साथ आए हमारे पूर्व परिचित आदरणीय श्री सुनिल सिंह साजन जी, विधान पार्षद, आदरणीय श्री संग्राम यादव जी, विधायक, श्री राजेश यादव जी, विधान पार्षद, आदरणीय श्री सन्नी सिंह जी, विधान पार्षद , आदणीय श्री पवन पाण्डेय जी, पूर्व विधायक, जी से भी मिला और अपने अतिथि सत्कार धर्म का निर्वहन किया.
यह भी पढ़ें-
राजद की रैली में बोलते ही शरद यादव की हो जायेगी JDU से छुट्टी, शरद को धमकी भी मिली