profilePicture

चूड़ी बेचनेवाले युवक की गोली मार कर हत्या

पटना सिटी : बदमाशों ने रविवार की देर शाम खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली मुहल्ले में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव नाला में पड़ा है. इसके बाद पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 4:00 AM

पटना सिटी : बदमाशों ने रविवार की देर शाम खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली मुहल्ले में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव नाला में पड़ा है. इसके बाद पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा दिया. घटना स्थल से पुलिस ने खोखा और गोली बरामद किया है. घटना स्थल पर छानबीन को पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगभग 32 वर्षीय मृत युवक की पहचान बाग कालू खां मुहल्ले में रहने वाले स्वर्गीय मो सरफउद्दीन के पुत्र मो शकील के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मो शकील चूड़ी बनाने व उसे बेचने का काम करता था. रविवार की रात वो मार्केट से घर लौट रहा था. इसी दरम्यान घात लगाये बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी है.

डीएसपी के अनुसार शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने घेर कर उसे गोली मारी है. घटना स्थल पर काफी देर तक मृत की पहचान के लिए भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों की तलाश व मामले में छानबीन की जा रही है. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. मृत शकील दो भाई व दो बहन है. एक भाई मोजबिन गंजी कारखाना में काम करता है. पुलिस प्रथम दृष्टि में आपसी रंजिश का मामला मान रही है.

Next Article

Exit mobile version