रामनवमी कल, सज-धज गये मंदिर
पटना : रामनवमी मंगलवार को मनायी जायेगी. इसके लिए महावीर मंदिर में तैयारी पूरी हो गयी है. सोमवार की रात दो बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. आरती के बाद श्रद्धालु हनुमान व रामलला का दर्शन कर सकेंगे. महावीर मंदिर समेत पंचरूपी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग करायी गयी है. इस बार मंगलवारी संयोग को देखते हुए मंदिरों में भीड़ उमड़ेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था : महावीर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए दो तरह की व्यवस्था की गयी है. मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर के पश्चिमी गेट से प्रवेश मिलेगा. यह गेट रात के दो बजे से खुल जायेगा. आरती के बाद दर्शन व प्रसाद चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक बैरिकेडिंग व शेड बनाये गये हैं. महिला व पुरुष के लिए एक-एक पंक्ति लगेगी. दर्शन के बाद पूर्वी दक्षिणी गेट से तथा भीड़ बढ़ने पर दक्षिणी गेट को भी खोला जायेगा. जो श्रद्धालु बिना प्रसाद के सिर्फ दर्शन के लिए मंदिर जायेंगे. उन्हें मंगलवार की सुबह सात बजे से पूर्वी गेट से प्रवेश कराया जायेगा.
सोमवार की शाम होगी सफाई : महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव कुणाल किशोर ने बताया कि नगर आयुक्त से वार्ता हुई है. तैयारी है कि सोमवार को करीब तीन बजे बैरिकेडिंग व शेड के अंदर मौजूद फुटपाथियों की दुकान हटवा कर सड़क की साफ-सफाई व धुलाई करायी जायेगी.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : महावीर मंदिर में सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस से 45 पुरुष सिपाही व 15 महिला पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके अलावा 35 ट्रैफिक सिपाही रहेंगे. डीएसपी ट्रैफिक विजय कुमार सिंह व डीएसपी कोतवाली समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहेंगे. सोमवार की रात 12 बजे जवान मंदिर पर ड्यूटी देंगे.
ड्यूटी तीन शिफ्टों में मंगलवार की शाम तक रहेगी. इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने तीन निजी सिक्यूरिटी कंपनियों से सुरक्षा कर्मियों को लिया है. इधर, मां वैष्णव देवी सुरक्षा समिति की तरफ से 65 लोगों ने अपना नाम दिया है, जो बतौर स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देंगे.
राजवंशी नगर पंचरूपी मंदिर में सुबह तीन बजे खुलेगा पट : रामनवमी के दिन सुबह तीन बजे राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हुनमान मंदिर का पट खुलेगा. आरती के बाद यहां भी दर्शन व पूजन-अर्चना शुरू होगी. दर्शन के लिए मंदिर के पूरब तरफ पुरुषों के लिए लाइन लगेगी. इसके लिए शेड व बैरिकेडिंग करा ली गयी है.
श्रद्धालु दक्षिण द्वार से प्रवेश करेंगे और पूर्वी द्वार से बाहर निकल जायेंगे. जबकि महिलाओं के लिए मंदिर के उत्तर तरफ वायरलेस चौराहा तक शेड बनाया गया है. महिलाओं को दक्षिणी द्वार से ही शिव परिवार की तरफ से प्रवेश कराया जायेगा. दर्शन के बाद वह पश्चिमी गेट से बाहर निकलेंगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम, एसपी व शास्त्रीनगर थाने को मंदिर की तरफ से पत्र भेज दिया गया है. तैयारी में राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र खां, इंद्रभूषण कश्यप, सुधाकर,भगवान राम, सुरेंद्र दूबे, सुरेंद्र झा, धीरज कुमार व संतोष कुमार तिवारी समेत न्यास समिति के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. दरोगा प्रसाद पथ स्थित शिव मंदिर में भी रामनवमी को लेकर तैयारी हो रही है.
500 रुपये तक बिक रहा महावीरी ध्वज : महावीर मंदिर व पंचरूपी मंदिर में महावीरी ध्वजा की दुकानें सज गयी हैं. महावीर मंदिर परिसर में जहां 15 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के ध्वज उपलब्ध हैं, वहीं पंचरूपी हनुमान मंदिर परिसर में 25 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के ध्वज उपलब्ध हैं.