14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मोदी ने ट्वीट कर राजद की रैली के बारे कहा…

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद की रैली पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को छोड़ कर सभी पूर्व ही आए हैं और पूर्व ही बने रहेंगे. सोनिया, राहुल, माया ,अरविंद लेफ़्ट कहां हैं. उन्होंने कहा कि लालू ने 25 लाख का दावा किया था . गरीब […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद की रैली पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को छोड़ कर सभी पूर्व ही आए हैं और पूर्व ही बने रहेंगे. सोनिया, राहुल, माया ,अरविंद लेफ़्ट कहां हैं. उन्होंने कहा कि लालू ने 25 लाख का दावा किया था . गरीब रैला का दसवां हिस्सा भी भीड़ नहीं जुट पायी . गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया.
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू के बेटे ने एक बार भी नहीं बताया की 26 साल की उम्र में कैसे 26 बेनामी संपत्ति के मालिक बन गये. लालू परिवार देश का एकमात्र परिवार है जिसकी दोनो पीढ़ी करप्शन में डूबी है. चारा घोटाले में सज़ा के बाद भी सबक़ नहीं सिखा. लालू के बेटे को बताना चाहिए था कि रघुनाथ झा,कांति देवी सहित आधे दर्जन लोगों ने करोड़ों की संपत्ति उसे क्यों दान कर दी .
राजद की रैली में घोटालेबाजों का लगा जमावड़ा : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राजद की रैली में मंच पर वही लोग विराजमान थे, जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा. लालू प्रसाद जैसे सजायाफ्ता की यह रैली भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए हुई जिसमें देश के नामी-गिरामी घोटालेबाज शामिल हुए.
मुंहतोड़ जवाब दिया : विस में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद की अवैध संपत्ति बचाओ रैली को जनता ने नकार दिया गया. रैली के नाम पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
राजद की रैली में नहीं जुटी भीड़ : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महीने भर से गली-गली व चौक-चौराहे पर छाती पीट-पीट कर भाजपा को कोसने के बाद भी राजद की रैली में भीड़ नहीं जुट पायी. बार बालाओं के ठुमके ने भी जनता को आकर्षित नहीं कर सकी.
पटना के वेंटनरी कॉलेज के चपरासी क्वॉटर से राजनीति की शुरुआत करने वाले लालू प्रसाद बड़ी चालाकी से इस बात को छिपा गये कि उन्होंने हजारो-करोड़ रुपये की सम्पत्ति अब तक कैसे अर्जित की न ही तेजस्वी ने अपने उपर लगे घोटाले के आरोपों के बारे में कुछ कहा. उन्होंने भाषण में नहीं कहा कि बेनामी संपत्ति को लेकर उनके पुत्र तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई एफआईआर कर रखा है.
श्री पांडेय ने कहा कि रैली जनता कम अपराधिक छवि वाले लोगों की बहुतायत थी . जिन्होंने सड़कों पर सरेआम नकली आग्नेयास्त्रें का हवा में प्रदर्शन किया और हवा में गोलियां दागी. सत्ता में रहते थे तो असली आग्नेयास्त्र चलाते थे . अब सत्ता से बाहर होने पर नकली आग्नेयास्त्र से डरा रहे हैं । अपने पुत्रें को राजनीति में स्थापित करने के उदेश्य से लालू प्रसाद ने राज्य के बाढ़ पीडि़तों के दुख–दर्द को नजरअंदाज कर यह जो रैली आयोजित की उसमें वे पूरी तरह विफल रहे.
श्री पांडेय ने कहा कि जब सोनिया गांधी अपने पप्पू (राहुल गांधी) को नेता नहीं बना सकी तो लालू प्रसाद भी अपने गप्पू (तेजस्वी यादव) को नेता क्या बना पायेंगे .
राजद की संस्कृति वाले इस आयोजन में लौंडे का नाच, अश्लील व फुहड़ डांस और गानें तथा लजीज व्यजंन का स्वाद लेने के लिए मनोरंजन के ख्याल से लोग आये, मजा लिये और चल दिये . उन्हें क्या मतलब भाषण सुनने या किसी को नेता बनने–बनाने से . बसों और वाहनों में भर कर लाये लोगों के लिए तो पटना आना आनंद का ट्रिप था. रैली के राम पर 100 करोड़ रूपये पानी की तरह बहाया . बाढ़ के पानी में फंसे लोगों की उन्हें चिंता नहीं रही.
श्री पांडेय ने कहा कि रैली के मंच पर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नेता दिखे तो चिटफंड घोटाले संरक्षिका व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रहीं . उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नजरें चुराते मंच पर नजर आये . मंच के आसपास बहुचर्चित बालू घोटाला, चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला सहित कई अन्य घोटालों के जरिये सरकारी खजाना को लूटने वाले दूरनाम चेहरे चमक रहे थे .
की महारैली भ्रष्टाचारी और चूके हुए नेताओं का जमावड़ा बन कर रह गया . जनता ने पूरी तरह से रैली को नकार कर यह साबित कर दिया कि बिहार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है ।
श्री पटेल ने कहा कि रैली में बीस राजनीतिक दलों के समर्थन का दावा खुद राजद सुप्रीमो कर रहे थे . राजद, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत वैसी दल जो कहीं न कहीं से केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा चलायी जा रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के रडार पर हैं. सभी ने संयुक्त रूप से शक्ति प्रदर्शन के लिए राजद की रैली के मंच का इस्तेमाल किया . जी.जान लगाकर भीड़ जुटाने के तमाम दलों के प्रयासों के बावजूद रैली में वो भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकी. जिसके दावे किये जा रहे थे.
यह रैली नहीं, हताश कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था : नित्यानंद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि पटना के गांधी मैदान में आहूत की गई अबतक की सभी रैलियों में लालू यादव की आज की रैली सबसे फ्लॉप रही है. यह राष्ट्रीय जनता दल के हताश कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था जिसे रैली का नाम देकर लालू प्रसाद ने बहुप्रचारित किया था.
वैसे सभी राजनीतिक दल जो अपने राज्यों में या फिर देश की राजनीति में हाशिये पर चले गये है उनके नेताओं का वजूद बचाने के लिये जमावड़ा था. यह रैली बिहार में बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से पीड़ित एवं त्रस्त जनता का उपहास और अपमान भी है.
राय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि इस रैली में लालू प्रसाद के बेटे ने टिपण्णी किया की श्रीकृष्ण हमारे भगवान थे तो सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि श्रीकृष्ण भारत ही नहीं दुनियाभर के जन-जन के भगवान हैं और उन पर किसी एक आदमी या जाति-पार्टी का एकाधिकार नहीं है.
अगर श्रीकृष्ण भगवान की इतनी ही चिंता है तो फिर लालू प्रसाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने का अभियान शुरू करें जिसको कि विदेशी आतायी आक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था.
उन्होंने कहा कि रैली में मौजूद सभी नेताओं ने अपने भाषणों में देश समाज की चिंता को जाहिर नहीं किया. न ही लोहिया, जपी, कर्पूरी, बीपी मंडल को याद किया और न ही कोई सार्थक विचारधारा की बात कही . सभी नेताओं की बात उनकी पार्टियों के खत्म होते वजूद, राजनीति में हाशिये पर जाने की चिंता से शुरू होकर परिवार पर खत्म हुई . राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की इस रैली का मुख्य मकसद अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप में घिरे लालूजी एवं उनके परिवार की पर्देदारी करना था . लालू प्रसाद जब- जब संकट और विवादों में घिरते हैं तो प्रोपोगंडा की राजनीति का सहारा लेते हैं .
इस रैली में हताश और निराश लालू प्रसाद की बहदवासी उनके चेहरे पर झलक रही थी . राजद के नेताओं ने दलित, वंचित, पिछड़ों- अति पिछड़ों, किसान, मजदूर और पशुपालक समाज के हित के बारे में कभी नहीं सोचा. सिर्फ अपने परिवार के हित की ही बात सोची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें