बाढ़ राहत में दान देने पर फ्री में बागवानी टिप्स
दान देने के बाद आंत्रप्रेन्योर संस्था इकोवेंचर खुद कांटेक्ट करेगी और मुफ्त में देगी माली की सेवा पटना : यदि आप भी बिहार में आये बाढ़ में राहत देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आप यदि 50 रुपये से ज्यादा बाढ़ राहत में दान देते हैं, तो आपको फ्री में बागवानी […]
दान देने के बाद आंत्रप्रेन्योर संस्था इकोवेंचर खुद कांटेक्ट करेगी और मुफ्त में देगी माली की सेवा
पटना : यदि आप भी बिहार में आये बाढ़ में राहत देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आप यदि 50 रुपये से ज्यादा बाढ़ राहत में दान देते हैं, तो आपको फ्री में बागवानी के टिप्स मिलेंगे. वन विभाग की सलाह पर इकोवेंचर नाम की आंत्रप्रेन्योर संस्था ने यह पहल की है.
यदि आप बाढ़ राहत में योगदान करते हैं, तो आपको अपनी रसीद दिखाने पर एक महीने तक विशेषज्ञों की ओर से बागवानी की फ्री टिप्स मिलेगा. सुबह आठ से रात आठ बजे तक आपको विशेषज्ञ यह बतायेंगे कि इस सीजन में पेड़ों की देखभाल कैसे करें? किस प्रकार उर्वरक दें, निकाई-गुड़ाई कैसे करें और किस प्रकार और कब पानी दें. यह टिप्स एक महीने तक आपको मिल सकेगा. अभी इकोवेंचर की ओर से कौशल्या फाउंडेशन और लव इट पटना जैसे संस्थानों से कई कांटैक्ट्स मिले हैं. बिहार की दर्जनों संस्थानों के साथ इन दोनों संस्था के साथ इकोवेंचर समझौता कर रही है. दान देने के बाद इकोवेंचर खुद कांटेक्ट करेगी. 50 रुपये से ज्यादा दान देने पर आपको एक महीने का टिप्स फ्री में मिलेगा.
इस प्रक्रिया के तहत आप भी उठाएं लाभ
आपको यदि इसका लाभ उठाना है, तो आप बाढ़राहत में मदद की रसीद इकोवेंचर डॉट इन को 8709291650 पर वाट्सएप कर दें. इस पर आपका मोबाइल नंबर जरूर हो. आपके मैसेज के बाद इकोवेंचर की टीम आपको कांटेक्ट करेगी व एक महीने तक आपको मदद करेगी. आप सुबह से शाम तक टीम के विशेषज्ञों की राय का लाभ ले सकते हैं. ये फ्री में ऑनलाइन कंसलटेंसी देंगे. स्किल्ड एक्सपर्ट राय देंगे. इकोवेंचर के राहुल ने बताया यदि आप 300 की खरीदारी करेंगे, तो फ्री में माली की सेवा एक महीने तक मिलेगी.