22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम : यहां वेतन से अधिक लिए जा रहे है पैसे, होगी जांच

मेयर सीता साहू ने कहा-विभागीय मंत्री से मिल करूंगी शिकायत निगम के दो कर्मी शशि शेखर सिंह व नीरज कुमार वर्मा पर आरोप पटना : स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय की जांच रिपोर्ट में नगर निगम के दो कर्मियों पर वेतन से अधिक पैसा लेने के मामले की जांच होगी. दो कर्मियों पर 22 लाख रुपये […]

मेयर सीता साहू ने कहा-विभागीय मंत्री से मिल करूंगी शिकायत
निगम के दो कर्मी शशि शेखर सिंह व नीरज कुमार वर्मा पर आरोप
पटना : स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय की जांच रिपोर्ट में नगर निगम के दो कर्मियों पर वेतन से अधिक पैसा लेने के मामले की जांच होगी. दो कर्मियों पर 22 लाख रुपये से अधिक पैसा लेने के मामले पर मेयर सीता साहू ने संज्ञान लिया है.
मेयर ने बताया कि निगम हित में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री से मिल कर मामले की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा विभागीय स्तर या किसी अन्य माध्यम से इसकी जांच कराने का अनुरोध किया जायेगा. मेयर ने बताया कि वैसे ही निगम में राशि की कमी है. किसी एजेंसी की रिपोर्ट में वेतन गड़बड़ी का मामला आया था, तो इसकी जांच पहले ही करानी चाहिए थी.
क्या है मामला : गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय की ओर से नगर निगम का ऑडिट करवाया गया था. उस समय भी नगर निगम ने अंकेक्षण अधिकारी को विशेष सहयोग नहीं दिया जा रहा था.
इसके बाबत कई बार नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को लिखित आदेश जारी कर जांच में सहयोग करने का कहा था. इसके बाद जब रिपोर्ट आयी, तो निगम ने गंभीरता से नहीं लिया. इसमें कई गड़बड़ियां सामने आयीं. इसमें दो कर्मचारी शशि शेखर सिंह व नीरज कुमार वर्मा पर वेतन से 22 लाख, 58 हजार, 702 रुपये अधिक लेने का आरोप था.
इस बार 16 सीटों पर होगा महानगर योजना समिति का चुनाव
पटना नगर निगम व आसपास के नगर निकायों को होना है शामिल
पटना. नगर निगम चुनाव के बाद अब नगर निगम के सदस्यों का महानगर योजना समिति में चयनित होना है. समिति का चुनाव 13 सितंबर तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होना है. समिति का चुनाव पटना नगर निगम व मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में आने वाले नगर निकायों के पार्षदों का होना है. समिति में कुल 18 निर्वाचित पार्षद होते हैं, लेकिन इस बार चुनाव केवल 16 सीटों पर ही होगा. क्योंकि नौबतपुर व दानापुर कैंटोमेंट क्षेत्र के पार्षदों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. चुनाव की सूचना पार्षदों को दी जा चुकी है. प्रशासन की ओर से सूचनार्थ दो प्रति भेजी जाती है. इसमें एक सूचना पत्र प्राप्त करने की रिसिविंग के साथ वापस लिया जा रहा है.
बोर्ड की बैठक के बाद शुरू होगी तैयारी : मेयर गुट अपने पार्षदों को जिताने के लिए बोर्ड की बैठक के बाद तैयारी शुरू करेगा. मेयर सीता साहू ने बताया कि 31 अगस्त को बोर्ड की बैठक होगी. इसके बाद पार्षदों के साथ उस मुद्दे को लेकर बैठक की जायेगी. पार्षदों की ओर से जिसके नाम पर मुहर लगेगा, उसे उपाध्यक्ष पद के लिए नामित किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछली बार छह पार्षद महानगर योजना समिति में चुने गये थे. पटना नगर निगम के पार्षद की ही उपाध्यक्ष पद पर कब्जा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें