राजद की रैली : भाषण के दौरान जब लालू संख्या भूले तो राबड़ी ने याद दिलायी
रैली को संबोधित करते करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कितने प्रकार का भोग होता है, उसकी संख्या भूल गये. वह अपने भाषण में 52 भोग की बात बार-बार बोल रहे थे तो राबड़ी देवी को रहा नहीं गया. राबड़ी देवी खड़ी हुई और लालू प्रसाद को याद दिलाया कि भोज 56 प्रकार का होता […]
रैली को संबोधित करते करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कितने प्रकार का भोग होता है, उसकी संख्या भूल गये. वह अपने भाषण में 52 भोग की बात बार-बार बोल रहे थे तो राबड़ी देवी को रहा नहीं गया. राबड़ी देवी खड़ी हुई और लालू प्रसाद को याद दिलाया कि भोज 56 प्रकार का होता है.
तब जाकर लालू प्रसाद ने इसमें सुधार किया. गांधी मैदान में देश बचाओ, बीजेपी भगाओ रैली में भाषण देते हुए लालू यादव ने मीरा कुमार के राष्ट्रपति पद की दावेदारी और पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने की चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि इसी नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का पत्तल खींचा था और उसी का बदला नरेंद्र मोदी ने लिया है. तब उन्होंने कहा कि नीतीश पूर्णिया में बाढ़ सर्वेक्षण के दौरान चांदी की थाली में 56 भोग लगाकर बैठे थे.
मोदी ने लात मारकर ठुकरा दिया. इस पर पीछे से राबड़ी ने सुधारा कि 52 नहीं 156 भोग. तब जाकर लालू ने भाषण सुधारते हुए कहा कि हा गुजरात वाला भी भोज था. नीतीश चांदी की थाली में 156 भोग लगाकर बैठे थे, लेकिन मोदी ने लात मारकर ठुकरा दिया.