राजद की रैली : जब पिछली पटना यात्रा की तारीख भूले शरद

जदयू नेता राजद की रैली में शामिल होने गांधी मैदान पहुंचे थे. मंच पर जब उनको संबोधित करने का मौका मिला तो वह डेट ही भूल गये. पिछली बार जब वह पटना आये थे. उस दिन को मंच पर याद करने लगे. उनको स्मरण ही नहीं रहा कि पिछली बार वह पटना कब आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:09 AM
जदयू नेता राजद की रैली में शामिल होने गांधी मैदान पहुंचे थे. मंच पर जब उनको संबोधित करने का मौका मिला तो वह डेट ही भूल गये. पिछली बार जब वह पटना आये थे. उस दिन को मंच पर याद करने लगे.
उनको स्मरण ही नहीं रहा कि पिछली बार वह पटना कब आये थे. लोगों से पूछा कि वह कब आये थे तो भीड़ से आवाज आने लगी. शरद यादव कोखुद स्मरण नहीं रहने पर कहा कि तीन जून को आये थे तो फिर कहा 29 को आये थे. फिर किसी ने याद दिलाया तो कहा कि 19 को पटना आये थे. दरअसल शरद यादव अपने पटना आगमन पर उनसे मिलनेवाले युवा नेताओं पर मारपीट करने पर हुए मुकदमे को याद कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version