12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की रैली : मोबाइल से सुनाया संदेश, सोनिया ने कहा ताकतवर बनेगा विपक्ष, जानें राहुल ने क्‍या कहा..

पटना : राजद के भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आयी. लेकिन मोबाइल के जरिये उनका संदेश सुनाया गया. सोनिया गांधी ने कहा कि सांझी विरासत को एकजुट करने में कांग्रेस नहीं चुकेगी. जब सत्ताधारी दल की घमंड सीमा पार हो जाये तो विपक्ष का कर्तव्य है कि वह एकजुट हो […]

पटना : राजद के भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आयी. लेकिन मोबाइल के जरिये उनका संदेश सुनाया गया. सोनिया गांधी ने कहा कि सांझी विरासत को एकजुट करने में कांग्रेस नहीं चुकेगी.
जब सत्ताधारी दल की घमंड सीमा पार हो जाये तो विपक्ष का कर्तव्य है कि वह एकजुट हो जाये. एक-एक विपक्ष उंगली के समान है जो मिल कर मजबूत मुट्ठी बनेगी. वह मुट्ठी जबरदस्त ताकत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि देश में जिस दल की सरकार है उसे जनता की चिंता नहीं है. उसे केवल अपनी पार्टी की चिंता है. ऐसे सरकार के खिलाफ संघर्ष है. सत्ताधारी दल द्वारा द्वारा केवल झूठे सपने दिखाने का काम हो रहा है. किसानों के कर्ज माफ नहीं किये गये. गोरखपुर में लापरवाही से बच्चों की मौत होती है.
सरकार का रवैया देखकर दुख होता है. सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार में जनादेश का अपमान हुआ. इससे बिहार ही नहीं देश का लोगों का अपमान हुआ. बिहार से चंपारण आंदोलन की शुरूआत हुयी थी. भारत छोड़ो आंदोलन हुआ था. उन्होंने रैली करने के लिए लालू प्रसाद को धन्यवाद दिया. रैली में आनेवाले लोगों को धन्यवाद दी. सोनिया गांधी ने कहा कि हम उस धारा के साथ चलेंगे जो बापू, अंबेडकर ने सिखाये हैं.
सत्ताधारी दल के मन में इन लोगों की जगह नहीं है. नरेंद्र मोदी विरोध करनेवाले को अप्रांसगिक कहते हैं. जबकि जो चस सुननेवाले नहीं वे प्रासंगिक नहीं है. उन्होंने रैली के माध्यम से सभी विपक्षी दलोंकी एकजुटता पर जोर देने की बात कही.
सरकार की नीतियों से सब परेशान : राहुल
पटना : राजद की रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश पढ़ा गया. नार्वे चले जाने के कारण वे रैली में नहीं आ सके. उनका संदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने पढ़ा. राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा कि देश में जो सरकार है वह सरकार धनबल व बाहुबल पर राज्यों में सरकार बनाने में लगी रहती है.
सरकार की नीतियों से हर तबका परेशान है.रैली के लिए लालू प्रसाद को बधाई दी. उन्होंने रैली में आनेवाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सही समय पर रैली का आयोजन हुआ है. रैली में तमाम विपक्ष दल एक विचारधारा की है जाे शामिल हुयी है. सरकार के नापाक इरादे को उजागर करने का काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें