खड़े ट्रक से टकराया वैन चालक की मौत, दो जख्मी
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप करमलीचक में रविवार की देर शाम खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें पिकअप वैन चालक की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हुए है.घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने इलाज के लिए भरती कराया. सूचना मिलने […]
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप करमलीचक में रविवार की देर शाम खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें पिकअप वैन चालक की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हुए है.घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने इलाज के लिए भरती कराया. सूचना मिलने के बाद बाइपास व यातयात थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
घटना के संबंध में यातायात थानाप्रभारी मनसो व दारोगा आलोक प्रसाद ने बताया कि करमलीचक में सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही चालक 32 वर्षीय रानीपुर निवासी राजू कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि चालक का शव स्टेरिंग में फंसा था.
काफी मशक्कत के बाद स्टेरिंग से शव निकाला जा सका. इधर, हादसे में जख्मी बजरंगपुरी निवासी अजीत कुमार व जितेंद्र का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि संभावना है कि चालक की ओर से संतुलन खोने की स्थिति में यह घटना हुई. हालांकि, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. घटना के बाद जुटे स्थानीय नागरिकों ने अफरा-तफरी के बीच सक्रियता दिखायी. पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है.