पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार में अररिया से वर्तमान राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन की हालत गंभीर बनी हुई है. राजद सांसद का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इससे पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजद सांसद तस्लीमुद्दीन को सांस लेने में तकलीफ और खांसी में खून आने की शिकायत परउन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करायागया था. सांसद मो. तस्लीमुद्दीन सरकारी आश्वासन समिति टूर पर चेन्नई गये हुए थे. वहीं उनकी तबियत बिगड़ गयी थी.