बेनामी संपत्ति मामला : राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला से ED ने की पूछताछ

ब्यूरो @ नयी दिल्ली राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के सामने पेश हुई. इडी ने उनसे घंटों पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि पटना में मॉल की जमीन लालू परिवार की कंपनी को सौंपे जाने और फर्जी कंपनियों के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 12:37 AM

ब्यूरो @ नयी दिल्ली

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के सामने पेश हुई. इडी ने उनसे घंटों पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि पटना में मॉल की जमीन लालू परिवार की कंपनी को सौंपे जाने और फर्जी कंपनियों के जरिये संपत्ति खरीदने को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गये.

लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ फर्जी कंपनियों के जरिये पैसा कमाने की जांच इडी कर रही है. गौरतलब है कि इडी ने राजद सांसद की पत्नी को दूसरी बार 25 अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा था. इससे पहले सरला गुप्ता को 21 अगस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पेश नहीं हुई थीं.

लालू प्रसाद के 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर रेलवे के दो होटलों के रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को दिये जाने हुई अनियमितता को लेकर हो रही जांच के सिलसिले में सरला गुप्ता इडी के समक्ष पेश हुईं. आरोप है कि होटल टेंडर के बदले कंपनी ने पटना में रिश्वत के तौर पर जमीन दी थी. सीबीआइ का मानना है कि कि सरला गुप्ता के स्वामित्व वाली बेनामी कंपनी ने इस मामले में लालू प्रसाद को मदद की है.

Next Article

Exit mobile version