शराब ले जाने की सूचना पर गयी पुलिस को पीटा
मनेर : नगर पंचायत के पड़ाव पर के नजदीक ऑटो में शराब ले जाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी सिविल ड्रेस में मनेर पुलिस को कुछ ऑटो चालकों ने पिटाई कर दी. पिटाई से खिसियाई पुलिस ने कई चालकों को जमकर धुनाई कर आधा दर्जन ऑटो व चालकों को हिरासत में लिया. पुलिस को […]
मनेर : नगर पंचायत के पड़ाव पर के नजदीक ऑटो में शराब ले जाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी सिविल ड्रेस में मनेर पुलिस को कुछ ऑटो चालकों ने पिटाई कर दी. पिटाई से खिसियाई पुलिस ने कई चालकों को जमकर धुनाई कर आधा दर्जन ऑटो व चालकों को हिरासत में लिया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर से देसी शराब बड़ी मात्रा में हल्दीछपरा ऑटो से ले जायी जा रही है. सूचना के बाद सादे ड्रेस में ही तीन जिला बल के जवान रामनगीना सिंह मोड़ के समीप हल्दीछपरा के ऑटो स्टैंड में जाकर धावा बोला. पूछताछ के क्रम में एक चालक को पीट डाला.
चुकी पुलिस सादे कपड़े में थी, जिससे चालक व अन्य दूसरे चालक मामले को यात्री विवाद समझा और पिटाई कर रहे पुलिस कर्मियों को पिटाई कर डाला. जब तक सूचना थाने में गयी और पुलिस कर्मी दौड़े आयें तब तक पिटाई करने वाले चालक भाग खड़े हुए. पुलिस मामले में आधा दर्जन ऑटो चालक व अन्य को पकड़ा है. पकड़े गये में से कई राहगीर भी बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद निर्दोष लोगों को छोड़ दिया जायेगा. और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.