टेंपो व बाइक की टक्कर, युवक की मौत
बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में अमहारा गांव के समीप सोमवार को टेंपो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार बाइक सहित टेंपो में बुरी तरह से फंस कर जख्मी हो गया. आस पास से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जख्मी को टेंपो से निकाला और रेफरल अस्पताल […]
बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में अमहारा गांव के समीप सोमवार को टेंपो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार बाइक सहित टेंपो में बुरी तरह से फंस कर जख्मी हो गया. आस पास से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जख्मी को टेंपो से निकाला और रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया.
यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिक्रम, पतुत निवासी स्व हीरा साह के 50 वर्षीय पुत्र विजय साह के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है विजय अपनी बाइक से बिहटा जा रहा था कि अमहारा के समीप पंहुचते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही टेंपो से सीधी टक्कर मार दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया और क्षतिग्रस्त टेंपो और बाइक को जब्त कर फरार टेंपो चालक की खोज में जुट गयी है.