डेढ़ वर्ष पहले लव मैरिज अब प्रताड़ना की शिकार, चार माह का है पुत्र

धनबाद/पटना : 14 फरवरी, (2016) को वेलेंनटाइन डे के दिन लव मैरिज से शादी की. लेकिन, मात्र डेढ़ वर्ष में ही प्यार में दरार हो गयी. पीरबहोर थाने के महेंद्रू निवासी राजेश कुमार चौरसिया की पुत्री अंशु कुमारी ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकार हो रही है.अंशु ने लव मैरिज जेसी मल्लिक, प्रेमचंद नगर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 9:14 AM
धनबाद/पटना : 14 फरवरी, (2016) को वेलेंनटाइन डे के दिन लव मैरिज से शादी की. लेकिन, मात्र डेढ़ वर्ष में ही प्यार में दरार हो गयी. पीरबहोर थाने के महेंद्रू निवासी राजेश कुमार चौरसिया की पुत्री अंशु कुमारी ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकार हो रही है.अंशु ने लव मैरिज जेसी मल्लिक, प्रेमचंद नगर निवासी गौरव पासवान से की थी. सोमवार को ससुराल वालों की मारपीट के कारण गंभीर अवस्था में उसे रिश्तेदारों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. अंशु ने बताया कि पति गौरव पासवान व ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते हैं. अंशु की चार माह का बेटा भी है. अंशु के पिता राजेश भी पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने बताया कि गौरव का पिता प्रमोद पासवान रांची सीआइडी में हैं. इस कारण गौरव व उसके परिजन कहते हैं किसी से डर नहीं है.
अंशु के पिता गोदरेज कंपनी में हैं. राजेश ने बताया कि दस अगस्त को पटना में उन्होंने ऑनलाइन केस किया. उन्होंने बताया कि धनबाद में हमारी बहन रहती है. इस कारण अंशु को लेकर हम जेसी मल्लिक आते-जाते रहते थे. इस बीच गौरव ने मेरी बेटी अंशु को अपने जाल में फंसा लिया. बेटी भी उसके लिए घर-द्वार छोड़ने के लिए राजी थी. दो बार पटना से भाग कर धनबाद गौरव के पास आ गयी थी. गौरव यहां काम करता था. लेकिन, गौरव का चरित्र ठीक नहीं है. इस कारण वह बेटी को रखना नहीं चाह रहा है. बार-बार पैसे की मांग करता था. बेटी बार-बार बोलती है कि गौरव व ससुराल वाले जान से मार देंगे.
कमरे में बंद किया, खाना नहीं दिया
अंशु ने बताया इससे पहले कई बार ससुराल वालों ने (पति, सास, ननद, ननदोसी आदि) ने प्रताड़ित किया. घर में एक रिवाल्वर हैं, जिसका भय दिखाते रहते हैं. अंशु ने बताया कि एक बार एक कमरे में ही बंद करके रख दिया था. खाना-पानी भी नहीं दिया था. सोमवार को ताल-घूंसों से गौरन ने पिटाई की.

Next Article

Exit mobile version