profilePicture

नगर निगम की टीम पर लोगों ने की पत्थरबाजी

फ्रेजर रोड व एक्जीबिशन रोड का मामला पटना : हाइकोर्ट के आदेश पर फ्रेजर रोड व एक्जीबिशन रोड को जोड़ने वाली सड़क को खाली कराने गयी नगर निगम टीम को खाली लौटना पड़ा. सूर्या अपार्टमेंट के बगल से जाने वाली लगभग 20 फुट चौड़ी सड़क को दिन भर के लंबे प्रयास के बाद भी अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 9:15 AM
फ्रेजर रोड व एक्जीबिशन रोड का मामला
पटना : हाइकोर्ट के आदेश पर फ्रेजर रोड व एक्जीबिशन रोड को जोड़ने वाली सड़क को खाली कराने गयी नगर निगम टीम को खाली लौटना पड़ा. सूर्या अपार्टमेंट के बगल से जाने वाली लगभग 20 फुट चौड़ी सड़क को दिन भर के लंबे प्रयास के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका. अतिक्रमणकारियों के समझाने के दौरान उन्होंने निगम कर्मी व पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी भी कर दिया, हालांकि जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी को विशेष चोट नहीं लगी
इस दौरान अतिक्रणकारी सड़क पर बैठक कर प्रदर्शन करते रहे. वे लोग मुआवजाकी मांग कर रहे थे. नूतन राजधानी अंचल के सिटी मैनेजर ने ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को भी रास्ता खाली कराने का प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है कि पहले भी निगम की टीम रास्ता खाली कराने के दौरान बैरन लौट चुकी है. हाइकोर्ट ने इस सड़क को 30 अगस्त तक चालू करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version