बिहार में बाढ़ से अब तक 514 की मौत, राजधानी सहित 18 ट्रेनें आज भी रद्द

पटना : पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान 32 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 514 हो गयी है. बाढ़ की वजह से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के पांच रेलखंडों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 9:20 AM

पटना : पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान 32 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 514 हो गयी है. बाढ़ की वजह से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के पांच रेलखंडों के साथ-साथ स्टेशनों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिससे अब तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है. रेलवे ट्रैक दुरुस्त नहीं होने के कारण मंगलवार को भी 18 ट्रेनें रद्द की गयी हैं. वहीं, पांच ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गयी हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से 32 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 514 हो गयी है. बिहार में आयी बाढ से 19 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सिवान, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया की एक करोड़ 71 लाख 64 हजार आबादी प्रभावित हुई है.

सबसे अधिक मौत अररिया में
बाढ़ से सबसे अधिक अररिया में 95 लोग, सीतामढी में 47, पूर्णिया में 44, पश्चिमी चंपारण में 42, कटिहार में 40, दरभंगा में 37, पूर्वी चंपारण में 32, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 28, किशनगंज में 24, मुजफ्फरपुर में 21, गोपालगंज 20, सुपौल में 16, सारण में 13, खगडिया में 10, सहरसा में 8, शिवहर 6 तथा समस्तीपुर में 2 व्यक्ति की मौत हुई है.

पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी
राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये गए 8,54,936 लोगों में से 1,06,650 व्यक्ति अभी भी 115 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बाढ़ राहत शिविर के अतिरिक्त वैसे प्रभावित व्यक्ति जो राहत शिविरों में नहीं रह रहे हैं उनके लिए सामुदायिक रसोइघर चलाये जा रहे हैं. इस तरह कुल 794 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं जिसमें 1,89,573 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

पांच रेलखंडों के साथ स्टेशनों पर पहुंचा बाढ़ का पानी, 18 ट्रेनें आज भी रद्द
बाढ़ की वजह से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के पांच रेलखंडों के साथ-साथ स्टेशनों पर बाढ़ का पानी पहुंचजानेके कारण अब तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अब भी प्रभावित है. अत: 18 ट्रेनें रद्द हैं.

इन ट्रेनें को किया गया हैं रद्द
25909 लिंक एक्सप्रेस
12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स
12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नाॅर्थ इस्ट एक्स
12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नयी दिल्ली एक्स
14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्स
15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्स
15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्स
15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स
15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध असम एक्स
15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्स
22411 नाहरलुगान-नयी दिल्ली एसी एक्स
15619 गया-कामाख्या एक्स
12236 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स
12424 नयी दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स
12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ इस्ट एक्स
14056 दिल्ली- डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल
15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस आदि

मंगलवार की ये ट्रेनें की गयीं शॉर्ट टर्मिनेट
– 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस का समापन फारबिसगंज त क किया गया है.
– 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी के बदले फारबिसगंज से खुलेगी.
– 13248 राजेंद्र नगर-कामाख्या व 13246 राजेंद्र नगर-न्यू जलपाइगुड़ी एक्स का समापन कटिहार तक होगा.
– 13247 कामाख्या -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस व न्यू जलपाइगुड़ी से खुलने वाली 13245 न्यू जलपाइगुड़ी -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस कटिहार तक आयेगी.
– 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद दरभंगा के बदले बरौनी से खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version