Loading election data...

बिहटा : इतनी सी बात के लिए भतीजों ने काटी चाचा की गर्दन, मौत

बिहटा : थाना क्षेत्र के मौदही गांव में मंगलवार को पैतृक संपत्ति को लेकर जम कर मारपीट हुई. संपत्ति की लोभ में भतीजों ने अपने नावल्द चाचा की हत्या धारदार हथियार से गर्दन रेत कर दी. घटना के क्रम में आड़े आये चचेरे भाई को भी धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. मृतक की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 7:41 AM
बिहटा : थाना क्षेत्र के मौदही गांव में मंगलवार को पैतृक संपत्ति को लेकर जम कर मारपीट हुई. संपत्ति की लोभ में भतीजों ने अपने नावल्द चाचा की हत्या धारदार हथियार से गर्दन रेत कर दी.
घटना के क्रम में आड़े आये चचेरे भाई को भी धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. मृतक की पहचान मौदही निवासी शिव दयाल राय और घायल की पहचान मृतक के चचेरे पोते विजय राय के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने 70 वर्षीय शिव दयाल राय के शव को पोस्टमार्टम की लिए भेज दिया. वहीं, धारदार हथियार से घायल विजय राय को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती करवाया है. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि शिव दयाल राय और स्व रामदास राय दो भाई थे. शिव दयाल राय की शादी नहीं हुई थी और रामदास राय के चार लड़के राजबली राय, श्रीराम राय, श्रीबली राय और श्रीभगवान राय थे. शिव दयाल राय अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति भतीजे भगवान राय को दे दी थी, जिससे परिवार के अन्य लोग काफी नाखुश थे.
मंगलवार को पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जिसे शांत कराने के उद्देश्य से शिव दयाल राय मौके पर पहुंचे और कहा कि अपने हिस्से की जमीन सभी लोगों के बीच वितरित कर देगा. तभी राजबली राय, श्रीराम राय और बलि राय सहित उसके परिजन आक्रोशित हो गये और धारदार हथियार फसुली से शिव दयाल राय पर हमला बोल दिया और गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी. घटना को देख भगवान राय का पुत्र विजय राय जब बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी फसुली से हमला कर जख्मी कर दिया.
इस संबंध में जख्मी विजय राय ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए संपत्ति के विवाद में हत्या का मामला दर्ज कराया है. थानाप्रभारी राघव दयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. खबर के लिखे जाने तक सभी नामजद घर से फरार बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version