पटना के इस इलाके में चल रहा था दो अवैध व नकली दवाओं का गोदाम, छापेमारी
पटना : ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस लिमिटेड की निशानदेही पर मंगलवार को पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन और जीएम रोड में दो अवैध दवा के गोदामों पर छापेमारी की गयी. इस मामले में दोनों गोदामों के संचालक विक्की प्रकाश और गोविंद पांडेय को पुलिस ने पकड़ा. बरामद दवाओं में हार्ट और दर्द से संबंधित दवाएं […]
पटना : ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस लिमिटेड की निशानदेही पर मंगलवार को पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन और जीएम रोड में दो अवैध दवा के गोदामों पर छापेमारी की गयी. इस मामले में दोनों गोदामों के संचालक विक्की प्रकाश और गोविंद पांडेय को पुलिस ने पकड़ा. बरामद दवाओं में हार्ट और दर्द से संबंधित दवाएं हैं.
अल्ट्रासेट टेब्लेट, कैनी रॉल, एनालजेसिक, बेटाडीन आदि उन दवाओं में शामिल थे. इन दोनों गोदामों पर छापेमारी के बाद पुलिस अवैध व नकली दवाओं की बरामदगी को
लेकर मंगलवार की देर रात तक जीएम रोड के अन्य गोदामों में छापेमारी करती रही. बताया जाता है कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस लिमिटेड के हेड मुस्तफा हुसैन ने पीरबहोर पुलिस को उन अवैध दवाओं के संबंध में जानकारी दी. ढाई घंटे की अवैध मशक्कत के बाद दवाओं को बरामद किया गया.